नवरात्रि के दिन आप कलरफुल एंब्रॉयडरी से सजे सफेद सूट पहन सज सकती हैं। ¾ स्लीव वाले सूट साथ लेस दुपट्टा वियर करें।
स्लीवलेस अनारकली सूट के बॉटम में गोटापट्टी वर्क किया गया है। ऐसे सूट डिजाइन आप प्रिंटेड दुपट्टे के साथ वियर कर सकती हैं।
अगर सफेद के साथ कुछ कलरफुल पहनने का मन है तो आप सीक्वेन वर्क वाले सूट पहनकर भी सज सकती हैं। साथ में किसी भी रंग का दुपट्टा वियर करें।
आप नवरात्रि में फ्लोरल प्रिंट वाले नूडल स्ट्रेप शरारा सूट पहनकर सज जाएं। हल्की सी गले में ज्वेलरी खूब जमेगी।
सफेद रंग के लेस वर्क वाले सूट भी दिखने में काफी फैंसी लगेंगे। आपको साथ में लेस वर्क दुपट्टा भी वियर करना चाहिए।
अगर आपके पास प्लेन सफेद सूट है तो आप सफेद एंब्रॉयडरी दुपट्टे के साथ ऐसा सूट पहन नवरात्रि के पहले दिन सज सकती हैं।
पोटली की चमक और हैंड बैग की स्टाइल, इस नवरात्रि में देगा डबल अट्रैक्शन
हर उम्र पर लगेंगे क्लासी, 599 के शुरुआती ऑफर में लें कॉटन कुर्ता सेट
साड़ी-सूट से हटकर, इन 7 आउटफिट से बनाएं स्पेशल फेस्टिव स्टाइल
Skirt Design for Garba : गरबा-डांडिया में लुक दिखेगा धांसू, पहनें स्कर्ट के ये ट्रेंडी डिजाइन