साड़ी-सूट से हटकर, इन 7 आउटफिट से बनाएं स्पेशल फेस्टिव स्टाइल
Other Lifestyle Sep 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
हैवी वर्क मिडी ड्रेस
फेस्टिव सीजन में लहंगा-साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो हैवी एंब्रॉयडरी पर इस तरह की मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन पर 2 हजार रु तक ऐसी ड्रेस आराम से खरीदी जा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंडो वेस्टर्न सलवार सूट
अगर शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहकी हैं तो चूड़ीदार पटियाला के साथ इंडो वेस्टर्न कुर्ती ट्राई करें। ये ड्रेस उन लेडीज के लिए बढ़िया हैं जो बढ़ा हुआ वजन छिपाना चाहती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
धोती विद शॉर्ट कु्र्ती
फेस्टिव सीजन में मॉर्डन हसीना दिखने के लिए धोती विद शॉर्ट कुर्ती बढ़िया ऑप्शन है। यहां प्लेन थोती संग कंट्रास्ट कलर में फ्लोरल र्क शॉर्ट कुर्ती हैं, जो वाकई में गॉर्जियस लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल लेंथ जैस्मिन गाउन
नवरात्रि-दिवाली के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो सोचने की बजाय आप फुल लेंथ पर इस तरह का जैस्मिन खरीदें। ये 35+ वुमन के लिए ज्यादा अच्छा रहेगी। ऑनलाइन 1K के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन स्ट्रिप रेड ड्रेस
आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो बैकलेस पैटर्न पर ऐसी वन स्ट्रिप ड्रेस भी चुन सकती हैं। आजकल यंग गर्ल्स के बीच ये काफी पॉपुलर है। आप इसे हैंड एक्सेसरीज और इयररिंग्स संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड मिडी
ज्यादा बजट नहीं है, कलीदार फ्लोरल पैटर्न पर इस तरह की मिडी ड्रेस भी चुनी जा सकती है। ये मिनिमल बट स्टाइलिश लुक के लिए चुनी जा सकती है। आप मेकअप और हेयर स्टाइल संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रे्स
बनारसी फैब्रिक पर इस तरह की ऑफ शोल्डर ड्रेस फेस्टिव सीजन में कमाल का लुक देगी। यहां पर नेक डीप रखी गई है, आप चाहे तो स्ट्रिप या नेट लगावकर इस बैलेंस कर सकती हैं।