Hindi

साड़ी-सूट से हटकर, इन 7 आउटफिट से बनाएं स्पेशल फेस्टिव स्टाइल

Hindi

हैवी वर्क मिडी ड्रेस

फेस्टिव सीजन में लहंगा-साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो हैवी एंब्रॉयडरी पर इस तरह की मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन पर 2 हजार रु तक ऐसी ड्रेस आराम से खरीदी जा सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न सलवार सूट

अगर शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहकी हैं तो चूड़ीदार पटियाला के साथ इंडो वेस्टर्न कुर्ती ट्राई करें। ये ड्रेस उन लेडीज के लिए बढ़िया हैं जो बढ़ा हुआ वजन छिपाना चाहती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

धोती विद शॉर्ट कु्र्ती

फेस्टिव सीजन में मॉर्डन हसीना दिखने के लिए धोती विद शॉर्ट कुर्ती बढ़िया ऑप्शन है। यहां प्लेन थोती संग कंट्रास्ट कलर में फ्लोरल र्क शॉर्ट कुर्ती हैं, जो वाकई में गॉर्जियस लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल लेंथ जैस्मिन गाउन

नवरात्रि-दिवाली के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो सोचने की बजाय आप फुल लेंथ पर इस तरह का जैस्मिन खरीदें। ये 35+ वुमन के लिए ज्यादा अच्छा रहेगी। ऑनलाइन 1K के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन स्ट्रिप रेड ड्रेस

आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो बैकलेस पैटर्न पर ऐसी वन स्ट्रिप ड्रेस भी चुन सकती हैं। आजकल यंग गर्ल्स के बीच ये काफी पॉपुलर है। आप इसे हैंड एक्सेसरीज और इयररिंग्स संग पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड मिडी

ज्यादा बजट नहीं है, कलीदार फ्लोरल पैटर्न पर इस तरह की मिडी ड्रेस भी चुनी जा सकती है। ये मिनिमल बट स्टाइलिश लुक के लिए चुनी जा सकती है। आप मेकअप और हेयर स्टाइल संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रे्स

बनारसी फैब्रिक पर इस तरह की ऑफ शोल्डर ड्रेस फेस्टिव सीजन में कमाल का लुक देगी। यहां पर नेक डीप रखी गई है, आप चाहे तो स्ट्रिप या नेट लगावकर इस बैलेंस कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Skirt Design for Garba : गरबा-डांडिया में लुक दिखेगा धांसू, पहनें स्कर्ट के ये ट्रेंडी डिजाइन

घने लगेंगे पतले-छोटे बाल, ट्राय करें करीना कपूर के 6 हेयरस्टाइल

हार्ट शेप हैंडी पर्स डिजाइंस, 1K की रेंज में ऑनलाइन खरीदें

गजब के ब्लाउज पहनती हैं शिल्पा शेट्टी, 8 डिजाइंस कर लें कॉपी