Hindi

घने लगेंगे पतले-छोटे बाल, ट्राय करें करीना कपूर के 6 हेयरस्टाइल

Hindi

करीना कपूर के 6 हेयरस्टाइल

पतले और छोटे बाल अगर सही तरीके से स्टाइल किए जाएं तो बेहद खूबसूरत और वॉल्यूमिनस दिख सकते हैं। करीना के 6 हेयरस्टाइल, आपके बालों को देंगे घना और स्टाइलिश लुक।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्टाइल मेसी बन

करीना का फेवरेट मेसी बन छोटे और पतले बालों के लिए बेस्ट है। इसमें बाल बिखरे हुए और नैचुरल दिखते हैं जिससे वॉल्यूम ज्यादा नजर आता है। यह स्टाइल आउटिंग के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लीक्स स्टाइल लोअर पोनीटेल

अगर आपके बाल कंधे तक हैं तो करीना की तरह फ्लीक्स स्टाइल लोअर पोनीटेल चुनें। इससे बाल ज्यादा घने और फ्लफी दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

करीना का ये ट्विस्टेड हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल, छोटे बालों में काफी ग्लैमरस लगता है। इसमें बालों को आधा हिस्से में बांटकर ट्विस्ट किया जाता है। यह स्टाइल वॉल्यूम क्रिएट करता है।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

करीना के कई अवॉर्ड शो लुक्स में उनका इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल देखने को मिलता है। फ्रंट से पफ करने के बाद इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल चुनें। यह काफी स्टनिंग लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा लो बन विद मिडल पार्टिंग

करीना के ट्रेडिशनल लुक में अक्सर लो बन और बीच की मांग देखने को मिलती है। ये हेयरस्टाइल छोटे बालों को भी एलिगेंट और फुल लगने का एहसास देता है।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी हाई पोनीटेल

करीना अक्सर मैसी हाई पोनीटेल में दिखती हैं। ये हेयरस्टाइल चेहरे को शार्प लुक देता है और पतले बालों को वॉल्यूमिनस बनाता है। आप पोनी को बैककॉम्ब कर थोड़ा पफी बना सकती हैं।

Image credits: instagram

हार्ट शेप हैंडी पर्स डिजाइंस, 1K की रेंज में ऑनलाइन खरीदें

गजब के ब्लाउज पहनती हैं शिल्पा शेट्टी, 8 डिजाइंस कर लें कॉपी

साड़ी से नहीं लगेंगे कम, करवा चौथ में चुनें खूब चमकने वाले 6 गोल्डन सूट डिजाइन

करवा चौथ में दिखेंगी खूब रंगीन! पहनें 7 फैंसी मल्टीकलर साड़ी