हार्ट शेप हैंडी पर्स डिजाइंस, 1K की रेंज में ऑनलाइन खरीदें
Other Lifestyle Sep 20 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
हार्ट शेप पर्स डिजाइंस
हार्ट शेप हैंडी पर्स, गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आप 1,000 रुपये की रेंज में ऑनलाइन आसानी से स्टाइलिश और क्यूट डिजाइंस चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क हार्ट पर्स
पेस्टल कलर में आप इस तरह का स्टोन वर्क हार्ट पर्स चुनें। ये फेस्टिव और फ्रेश लुक देगा। नवरात्रि, वार्डरोब में जोड़ने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रोशिया थ्रेड वर्क हार्ट पर्स
सिंगल और मल्टी कलर में आप ऐसा क्रोशिया थ्रेड वर्क हार्ट पर्स चुनें। ये बेहद क्यूट लुक देते हैं। खासतौर पर यंग गर्ल्स इसे पसंद करती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट कटवर्क हार्ट पर्स
लेटेस्ट कटवर्क हार्ट पर्स में आपको ऐसे कई डिजाइन मिल जाएंगे। मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए ये बेस्ट हैं। कॉलेज फंक्शन या कैजुअल आउटिंग के लिए इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिमरी हार्ट पर्स
यह पर्स चमकीले शिमरी फिनिश के साथ आता है। पार्टी या कॉलेज फंक्शन में कैरी करने पर यह तुरंत ध्यान खींचता है। छोटे साइज के बावजूद मोबाइल, वॉलेट और कॉस्मेटिक आराम से आ जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फर फैब्रिक हार्ट पर्स
फेस्टिव संग ग्लैम लुक चाहिए तो ऐसे चेन वाले फर फैब्रिक हार्ट पर्स चुनें। ये हर रंग में आपको मिल जाएगा। लाइटवेट होने के कारण इनको लंबे समय तक कैरी करना आसान होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेटैलिक पिंक हार्ट पर्स
गोल्डन एंड पिंक कलर में आप ऐसा मेटैलिक टोन हार्ट पर्स चुन सकती हैं। ये फेस्टिव और ग्लैम लुक देता है। इसे आप कई रंग के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।