फेस्टिव सीजन के लिए वॉर्डरोब तैयार कर लीजिए। आपके पास कृति सेनन सा मोती वर्क ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये 300 रुपए वाली साड़ी को 3k वाला लुक देता है। रेडीमेड इसे खरीद सकते हैं।
Image credits: instagram- manishmalhotraworld
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाईन
अगर बस्ट साइज छोटा है तो नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए सीक्वेन वर्क ब्लाउज भी पहना जा सकता है। ये सोबर होकर भी क्लासी लुक देता है। आप इसे खरीदने के साथ स्टिच करा सकती हैं।
Image credits: instagram- manishmalhotraworld
Hindi
कोर्सेट फैंसी ब्लाउज
साड़ी-लहंगा के लिए अलग से ब्लाउज नहीं खरीदना चाहती हैं तो मल्टीकलर थ्रेड पर कोर्सेट ब्लाउज चुनें। ये ट्रेडिशनल आउटफिट के अलावा जीन्स के साथ भी टीमअप किया जा सकता है।
Image credits: instagram- manishmalhotraworld
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
स्क्वायर कट पैटर्न पर ऐसा डीप नेक ब्लाउज फेस्टिव सीजन में लुक निखार देगा। काजोल की बेटी नयासा देवा ने बनारसी लहंगे को ग्लैम लुक देते हुए जरी वर्क पर गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: instagram- manishmalhotraworld
Hindi
पैडेड ब्लाउज डिजाइन
सिल्वर एंब्रॉयडरी पर जाह्नवी कपूरा पैडेड ब्लाउज भी अच्छा विकल्प है। इसे मैचिंग-कंट्रास्ट लुक के लिए चुना जा सकता है। रिवीलिंग लुक से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का ब्लाउज ट्राई करें।
Image credits: instagram- manishmalhotraworld
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
ब्रस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज से बेहतरीन कुछ नहीं है। करीना कपूर ने मैचिंग साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया है। आप चाहे तो लहंगा और स्कर्ट संग इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram- manishmalhotraworld
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो चुन्नटों पर काजोल जैसा राउंड नेक ब्लाउज सिलवाएं। एक्ट्रेस ने ब्लाउज को सोबर रखते हुए नेक बॉर्डर पर बड़े-बड़े स्टोन लगवाएं हैं, जो लुक इंहेंस कर रहे हैं।