Hindi

DIY बोहो परांदी की ट्रेंडी डिजाइन, गरबा के लिए ऐसे बनाएं बजट में

Hindi

बेस तैयार करें

  • 3 मोटे ऊन (wool) या मल्टीकलर धागों की लंबी लट लें।
  • इन्हें बराबर लंबाई में काटकर चोटी बनाने जैसी मोटाई के लिए इकट्ठा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल धागों से चोटी बनाएं

  • धागों को इकट्ठा कर शुरुआत में एक रबर बैंड या गांठ से बांध लें।
  • अब इन्हें चोटी की तरह गूंथ लें, ताकि परांदी का बेस तैयार हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

पॉम-पॉम और लैस जोड़ें

  • मार्केट से मिलने वाले रंग-बिरंगे पॉम-पॉम, शीशे वाले पैच या गोला लैस लें।
  • इन्हें चोटी के बीच-बीच में धागे से सिलाई करें या गोंद से चिपकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

झुमकेदार टसल्स लगाएं

  • नीचे की ओर गोल्डन गोटे, छोटे-छोटे घुंघरू या फिर चमकदार टसल्स लगाएं।
  • इससे परांदी और ज्यादा फेस्टिव और बोहो लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडमेड डेकोर करें

  • वेस्ट फैब्रिक से छोटे-छोटे पैच काटकर चोटी पर सिल सकते हैं।
  • चाहें तो बीड्स, शेल या मिरर वर्क भी एम्बेलिश कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

फिनिशिंग और स्टाइलिंग

  • तैयार परांदी को बालों की चोटी में बांध लें और ऊपर से हेयर एक्सेसरी से टाई कर लें।
  • पूरी तरह से बजट-फ्रेंडली और यूनिक बोहो परांदी तैयार है, इसे गरबा नाइट में चनिया चोली के साथ पहनें।
Image credits: Pinterest

सेलेब्स स्टाइल रेड साड़ी में दिखें क्वीन, करवाचौथ पर पति भी कहेंगे वाह

गरबा नाइट पर बार्बी डॉल लुक ! पहनें जाह्नवी कपूर स्टाइल लेस वर्क लहंगा

PM मोदी की 11 पगड़ियां, हर रंग में छुपा खास संदेश

हाथों से दिखेगा रुबाब ! फेस्टिव सीजन में लगाएं बैक हैंड मेहंदी डिजाइन