Hindi

सेलेब्स स्टाइल रेड साड़ी में दिखें क्वीन, करवाचौथ पर पति भी कहेंगे वाह

Hindi

बूटी वर्क वाली लाल साड़ी

सिंपल सोबर लुक में लाल साड़ी चाहिए, तो ये डिजाइन आपके लिए बहुत ही सुंदर है। इसमें छोटी-छोटी बूटी का काम पूरे साड़ी भर है, जो पहनने में सिंपल सोबर लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जाल वर्क में लाल साड़ी

जाल के काम के साथ साड़ी की ये डिजाइन भी बहुत कमाल की है। इसमें आपको बॉर्डर और पूरे साड़ी में एंब्रॉडरी और धागे वर्क वाली खूबसूरत काम मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क वाली रेड साड़ी

मिरर वर्क का ट्रेंड साड़ी सूट के साथ बहु ज्यादा है आप इस तरह की साड़ी करवा चौथ में पहन हूर की परी लग सकती हैं। हैवी मिरर का काम साड़ी को एलिगेंट लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉडरी वाली

करीना कपूर की ये हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी आपको देगी जबरदस्त लुक। इस साल ये साड़ी बहुत ज्यादा ट्रेंड में रही है, जिसे आप करवा चौथ में पहन सेलेब्स लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लने साड़ी विथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडेड ब्लाउज मिल जाए तो क्या ही कहना। साड़ी की ये डिजाइन और पटर्न आपको टेन ऑन टेन सेलेब्स लुक देगी और पहनने में शानदार लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगा स्टाइल नेट साड़ी

नई दुल्हन हैं, तो ये साड़ी बढ़ाएगी आपकी सुंदरता। इस तरह साड़ी आपको लहंगा स्टाइल में मिलेगी और लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए श्रग भी बहुत शानदार लगेगा।

Image credits: Pinterest

गरबा नाइट पर बार्बी डॉल लुक ! पहनें जाह्नवी कपूर स्टाइल लेस वर्क लहंगा

PM मोदी की 11 पगड़ियां, हर रंग में छुपा खास संदेश

हाथों से दिखेगा रुबाब ! फेस्टिव सीजन में लगाएं बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

फेस्टिवल के लिए ब्लाउज में जोड़े 6 स्पेशल स्ट्रैप, दिखने लगेंगी सबसे खास