Hindi

फेस्टिवल के लिए ब्लाउज में जोड़े स्पेशल स्ट्रैप, दिखने लगेंगी सबसे खास

Hindi

इनफाइनाइट मैटल स्ट्रैप

फेस्टिवल में सिंपल ब्लाउज पहनने के बजाय आप फैंसी स्ट्रेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे स्ट्रेप आप दर्जी को खरीदकर दें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लाउज नूडल स्ट्रैप

एंब्रॉयडरी ब्लाउज में मैचिंग स्ट्रेप लगवाने का काम भी कर सकते हैं। साथ में प्लेन साड़ी खूब जंचेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रैप डिजाइन

मैटल की डबल स्ट्रेप आपको बेहद खास दिखाएगी। आप चाहे तो ऐसी स्ट्रेप अपनी पसंद से खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोतियों से बनी स्ट्रैप डिजाइन

मोतियों से बने ब्लाउज स्ट्रेप देखने में काफी फैंसी लगते हैं। जरूरी नहीं है कि आप 2 से 3 लेयर मोती स्ट्रेप वाले ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी स्टोन नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

स्टोन से बने स्ट्रेप भी ब्लाउज को बेहद खास बना देते हैं। आपको ऐसे स्ट्रेप के साथ डीप बैकनेक ब्लाउज बनवाना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

लेस से सजे स्ट्रैप

ब्लाउज के स्ट्रेप को खास बनाने के लिए उनमें गोल्डन लेस भी जुड़वाए जा सकते हैं। आप इसे मार्केट से भी खदीर सकते हैं।

Image credits: instagram

Gen Z की पार्टी में छा जाएं, 20+ गर्ल्स ट्राई करें अनन्या पांडे जैसी 8 ड्रेस

फैंसी डांडिया संग गरबा में जमेगा रंग, खरीदें लेटेस्ट 5 डिजाइन

करवा चौथ पर पहनें जिया शंकर सी लाल साड़ी, पिया की नहीं हटेंगी नजरें

कटरीना कैफ के 6 सूट करें कॉपी, लगेंगी परफेक्ट बहुरानी