Hindi

करवा चौथ पर पहनें जिया शंकर सी लाल साड़ी, पिया की नहीं हटेंगी नजरें

Hindi

जरी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी

जिया की तरह करवा चौथ पर जरी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली गहरे ऑरेंज-रेड शेड की एलीगेंट सिल्क/ऑर्गेंजा टच वाली साड़ी पहनी सकती हैं, जो शाइन और रिचनेस देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप

मेकअप में आप न्यूड बेस, सटल ब्लश और हल्का आईशैडो के साथ कोहल लाइनिंग आंखों को उभारेंगी। लिपस्टिक नैचुरल पिंक/न्यूड शेड में चुनें, इससे लुक सॉफ्ट और एलीगेंट लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयरस्टाइल

खुले हुए सॉफ्ट वेवी हेयर, साइड पार्टिंग के साथ, इस पूरे लुक को और भी रोमांटिक और मॉडर्न वाइब दे रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलेस

जिया शंकर की तरह आप भी पर्ल और स्टोन वर्क वाला चोकर नेकलेस पहन सकती हैं, जो साड़ी के डीप नेक ब्लाउज को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

रिंग्स और इयररिंग

जिया शंकर की तरह आप भी मैचिंग इयररिंग्स और फिंगर रिंग्स पहन अपने लुक को रॉयल टच दे सकती हैं। करवा चौथ में आपका ये मिनिमल लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयरस्टाइल

इस खूबसूरत साड़ी के साथ आप बालों को खुला करके सॉफ्ट वेवी हेयर, साइड पार्टिंग के साथ, इस पूरे लुक को और भी रोमांटिक और मॉडर्न वाइब दे सकती हैं।

Image credits: Instagram

कटरीना कैफ के 6 सूट करें कॉपी, लगेंगी परफेक्ट बहुरानी

रिद्धिमा पंडित के 7 मॉडर्न ब्लाउज, हर ओकेजन पर लगेंगे ग्लैमरस

नवरात्रि 2025 में ट्राई करें कैटरीना कैफ जैसे लहंगा लुक्स

Pregnancy फोटोशूट में फ्लॉन्ट करें खूबसूरती, चुनें बेहद स्टाइलिश 7 फैंसी ड्रेस