Pregnancy फोटोशूट में फ्लॉन्ट करें खूबसूरती, चुनें स्टाइलिश 7 ड्रेस
Other Lifestyle Sep 15 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पर्पल नेट फ्रिल ड्रेस
पर्पल नेट की फ्रिल ड्रेस प्रेग्नेंसी फोटोशूट के दौरान शानदार दिखेगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप फ्लावर वाला क्राउन लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस वर्क व्हाइट ऑफशोल्डर ड्रेस
अगर बॉडी फिगर को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर लेस व्हाइट गाउन भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट में पहन सकती हैं। साथ में बालों को कर्ल और ओपन रखें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड फुल स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस
आपको रेंट में प्रेग्नेंसी फुल स्लीव फ्लोर लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस भी मिल जाएंगे, जो आसानी से फिट हो जाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रेग्नेंसी में पहन सकती हैं साड़ी
अगर आपको गाउन पहनने में सुविधा महसूस न हो रही हो तो आप पसंदीदा साड़ी पहनकर भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस ड्रेस दिखेंगी खूबसूरत
सिर्फ फिटिंग ही नहीं आप लेस में ढीली फुल फ्लोर लेंथ लेस ड्रेस पहनकर भी खुद को सजाएं। ऐसी ड्रेस न सिर्फ आपके बेबी बंप को खूबसूरती से दिखाएगी बल्कि प्रेग्नेंसी ग्लो भी खूब दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
थाई स्लिट ड्रेस
अगर फुल लेंथ ड्रेस नहीं पसंद तो आप थाई स्लिट ड्रेस नी लेंथ की पहनें। ऐसी ड्रेस के साथ भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट काफी फैंसी लगता है।