Hindi

Pregnancy फोटोशूट में फ्लॉन्ट करें खूबसूरती, चुनें स्टाइलिश 7 ड्रेस

Hindi

पर्पल नेट फ्रिल ड्रेस

पर्पल नेट की फ्रिल ड्रेस प्रेग्नेंसी फोटोशूट के दौरान शानदार दिखेगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप फ्लावर वाला क्राउन लगा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क व्हाइट ऑफशोल्डर ड्रेस

अगर बॉडी फिगर को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर लेस व्हाइट गाउन भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट में पहन सकती हैं। साथ में बालों को कर्ल और ओपन रखें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड फुल स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस

आपको रेंट में प्रेग्नेंसी फुल स्लीव फ्लोर लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस भी मिल जाएंगे, जो आसानी से फिट हो जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रेग्नेंसी में पहन सकती हैं साड़ी

अगर आपको गाउन पहनने में सुविधा महसूस न हो रही हो तो आप पसंदीदा साड़ी पहनकर भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस ड्रेस दिखेंगी खूबसूरत

सिर्फ फिटिंग ही नहीं आप लेस में ढीली फुल फ्लोर लेंथ लेस ड्रेस पहनकर भी खुद को सजाएं। ऐसी ड्रेस न सिर्फ आपके बेबी बंप को खूबसूरती से दिखाएगी बल्कि प्रेग्नेंसी ग्लो भी खूब दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

थाई स्लिट ड्रेस

अगर फुल लेंथ ड्रेस नहीं पसंद तो आप थाई स्लिट ड्रेस नी लेंथ की पहनें। ऐसी ड्रेस के साथ भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट काफी फैंसी लगता है। 

Image credits: pinterest

साड़ी को मिलेगा रॉयल लुक, डिजाइनर छोड़ पहनें ट्रेडिशनल अंगी ब्लाउज

ऐश्वर्या राय बच्चन सी चुनें 5 बन हेयरस्टाइल, 51 में लगेंगी 21 की

गरबा ड्रेस के साथ कौन सा हेयरस्टाइल लगेगा बेस्ट ? देखें टॉप 7 ऑप्शन

अशनूर कौर से बनवाएं 7 ब्लाउज डिजाइन, 20s गर्ल लगेंगी क्यूट संग क्लासी