Hindi

ऐश्वर्या राय बच्चन सी चुनें 5 बन हेयरस्टाइल, 51 में लगेंगी 21 की

Hindi

ऐश्वर्या की 5 एलीगेंट बन हेयरस्टाइल्स

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने क्लासी और एलीगेंट हेयरस्टाइल्स के लिए जानी जाती हैं। उनकी बन हेयरस्टाइल्स 50s में भी 20s जैसी फ्रेश और यंग दिखाएंगी। आप भी ये बन बेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

हाई स्लीक बन (Sleek Bun)

यह हेयरस्टाइल आपको नेचुरल और यंग वाइब देता है। बस बालों को टाइट हाई स्लीक बन में बांध लें। फ्रेंड्स गेट-टुगेदर और कैजुअल पार्टियों के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

साइड पार्टेड बन (Side Parted Bun)

ये हेयरस्टाइल चेहरे को स्लिम और शार्प दिखाती है। फ्रंट से बालों को साइड पार्ट करें और फिर पीछे बन बना लें। बन पर ताजे फूल या हेयर एक्सेसरी लगाकर लुक और रॉयल बनाएं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

ट्विस्टेड हाई बन (Twisted High Bun)

यह हेयरस्टाइल चेहरे को लंबा और यंग दिखाती है। बस सारे बालों को ऊपर की ओर कंघी करके टॉप पर बन बना लें।ये फ्यूजन लुक के लिए एकदम सही है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

क्लासिक लो बन (Classic Low Bun)

ऐश्वर्या राय का ये सबसे फेमस हेयरस्टाइल है। हेयर को स्लीक बनाकर गर्दन के पीछे लो बन बना लें। इसे पार्टी, शादी या ऑफिस हर जगह अपना सकते हैं। हेयर सीरम लगाकर बन को स्मूद रखें।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

हाफ हाई बन हेयरस्टाइल

ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर ये हेयरस्टाइल कैरी कर चुकी हैं। यह हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बहुत सुंदर लगता है। इसे हेयरपिन्स से बन को टाइटली सिक्योर करें।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram

गरबा ड्रेस के साथ कौन सा हेयरस्टाइल लगेगा बेस्ट ? देखें टॉप 7 ऑप्शन

अशनूर कौर से बनवाएं 7 ब्लाउज डिजाइन, 20s गर्ल लगेंगी क्यूट संग क्लासी

Mosquito Bites Relief Tips: मच्छर के काटने पर सबसे पहले क्या करें?

फिगर फ्लॉन्ट करने से नहीं हैं परहेज, तो Copy करें निया शर्मा की 8 ड्रेस