Hindi

Mosquito Bites Relief Tips: मच्छर के काटने पर सबसे पहले क्या करें?

Hindi

6 आसान और असरदार हैक्स

मच्छर काटते ही त्वचा पर लाल निशान, खुजली और जलन शुरू हो जाती है। जानें 6 आसान और असरदार हैक्स, जो मच्छर के काटने पर तुरंत आराम देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

बर्फ की सिकाई करें

काटे हुए हिस्से पर आइस क्यूब रगड़ें या ठंडी सिकाई करें। ठंडक से सूजन और खुजली तुरंत कम हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

नींबू या नींबू का रस

नींबू का रस नैचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। प्रभावित जगह पर लेमन जूस लगाने से खुजली कम होती है और इन्फेक्शन का खतरा भी घटता है।

Image credits: Getty
Hindi

शहद का इस्तेमाल

शहद में एंटीबैक्टीरियल और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। काटे हुए हिस्से पर थोड़ी देर हनी लगाने से सूजन कम होगी और त्वचा जल्दी ठीक होगी।

Image credits: Getty
Hindi

बेकिंग सोडा पेस्ट

1 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। यह खुजली और जलन को तुरंत शांत कर देता है।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी या पुदीने की पत्तियां

तुलसी और पुदीने की पत्तियों का रस त्वचा को ठंडक देता है। इन्हें मच्छर काटे हुए हिस्से पर लगाने से खुजली और सूजन दोनों कम हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। काटे हुए हिस्से पर ताजा एलोवेरा जेल लगाने से जलन और खुजली दोनों शांत हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डॉक्टर से संपर्क करें

मच्छर काटने के बाद बहुत ज्यादा सूजन, सांस लेने में तकलीफ या एलर्जी हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बच्चों और सेंसिटिव स्किन वालों पर नींबू, बेकिंग सोडा सावधानी से लगाएं।

Image credits: Getty

फिगर फ्लॉन्ट करने से नहीं हैं परहेज, तो Copy करें निया शर्मा की 8 ड्रेस

फूलों से सुंदर दिखेंगे पैर! करवा चौथ में सजाएं 7 लेटेस्ट फीट मेहंदी डिजाइन

8 हैंडक्राफ्ट सैंडल डिजाइंस, यंग गर्ल्स 200रु में खरीदें

मेकअप को मिलेगा परफेक्ट फिनिश, 500 में चुनें डार्क लिपस्टिक के 7 शेड