Hindi

8 हैंडक्राफ्ट सैंडल डिजाइंस, यंग गर्ल्स 200रु में खरीदें

Hindi

ट्राइबल डिजाइन सैंडल

एथनिक और बोहो स्टाइल चाहने वाली गर्ल्स के लिए ये बेस्ट चॉइस हैं। हाथ से बनी ट्राइबल आर्ट वाले सैंडल ट्रेंडी और यूनिक लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेदर स्ट्रैप हैंडक्राफ्ट सैंडल

सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहने वाली गर्ल्स के लिए ये परफेक्ट चॉइस है। लेदर स्ट्रैप्स के साथ ये सैंडल टिकाऊ और रोज़ाना पहनने लायक हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-कलर धागा वर्क सैंडल

क्रिएटिव धागों के साथ बने ये सैंडल कॉलेज जाने वाली गर्ल्स के लिए ट्रेंडी और किफायती ऑप्शन हैं। इन्हें जींस, कुर्ती और ड्रेस, हर लुक के साथ कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रोशिया वर्क सैंडल

रंग-बिरंगे धागों से बने ये क्रोशिया वर्क सैंडल भी महिलाओं की पहली पसंद हैं। ये आपके आउटफिट को स्टाइलिश बना देते हैं और गर्मियों में बहुत स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल शेड क्रॉस स्ट्रैप सैंडल

आजकल पेस्टल शेड्स खूब ट्रेंड में हैं। हैंडक्राफ्ट क्रॉस स्ट्रैप पेस्टल सैंडल आपके आउटफिट में मिनिमल लेकिन मॉडर्न टच देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बीड्स वर्क सैंडल

राजस्थानी टच देने वाले छोटे-छोटे बीड्स से सजे ये सैंडल किसी भी इंडियन वेस्टर्न फ्यूजन आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टैसल्स वर्क सैंडल

रंग-बिरंगे मोतियों और धागे से बने ये टैसल्स वर्क सैंडल यंग गर्ल्स की पहली पसंद हैं। ये आपके कैजुअल आउटफिट को स्टाइलिश बना देते हैं और गर्मियों में बेहद कूल लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड सैंडल

फ्लोरल डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। हल्के कपड़े और कैनवास बेस पर हैंडक्राफ्ट फ्लोरल प्रिंटेड सैंडल आपके लुक को फ्रेश टच देते हैं।

Image credits: pinterest

मेकअप को मिलेगा परफेक्ट फिनिश, 500 में चुनें डार्क लिपस्टिक के 7 शेड

गरबा नाइट में दिखेंगी ग्रेसफुल, पहनें 2025 के फैंसी ब्लाउज डिजाइन

Blouse Design: स्लिम और लंबा  दिखने के लिए कैसा ब्लाउज डिजाइन चूनें?

करवा चौथ पर ट्राई करें मोनालिसा सी 8 साड़ी, लुक्स पर दिल हारेंगे साजन