Hindi

गरबा नाइट में दिखेंगी ग्रेसफुल, पहनें 2025 के फैंसी ब्लाउज डिजाइन

Hindi

कोर्सेट ब्लाउज

गरबा नाइट पर लहंगा पहनें या साड़ी करीना कपूर जैसा कोर्सेट ब्लाउज सेसी लुक देगा। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है, इसे वियर आप रूप की रानी से कम तो नहीं लगेंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

पैडेड पैटर्न पर ये डीप नेक ब्लाउज उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ग्लैमरस लुक पसंद करती हैं। इसे मैचिंग और सोबर लहंगे के साथ स्टाइल किया है। इसे रेडीमेड लेने की जगह स्टिच कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज

स्क्वायर कट डीप नेक पर ये ब्लाउज सेसी अंदाज के लिए बढ़िया रहेगा। यहां पर हुक की बजाय रिंग का इस्तेमाल किया गया है। आप अगर फ्रंट में कंफर्टेबल नहीं है तो बैक में इसे लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

बस्ट साइज को परफेक्ट लुक देने के लिए वी नेक से अच्छा शेप नहीं मिलेगा। आप हैवी वर्क पर ऐसा गोल्डन ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ लुक इंहेंस करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

एथनिक लुक में वेस्टर्न टच देते हुए इस तरह का वन शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। ये Gen-Z गर्ल्स को खूब पसंद आ रहा है। आप इसे स्टिच कराएं तो ज्यादा बेहतरीन रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

साड़ी-लहंगा कोई भी हो मिरर वर्क ब्लाउज हमेशा लुक कंप्लीट करता है। यदि आउटफिट बिल्कुल सिंपल है तो इस तरह का ब्लाउज चुना जा सकता है। रेडीमेड इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

तमन्ना भाटिया ने फ्लोरल प्रिंट पर राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल किया है, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 रुपए के अंदर खरीदे जा सकते हैं। 

Image credits: instagram

Blouse Design: स्लिम और लंबा  दिखने के लिए कैसा ब्लाउज डिजाइन चूनें?

करवा चौथ पर ट्राई करें मोनालिसा सी 8 साड़ी, लुक्स पर दिल हारेंगे साजन

लहंगे के साथ पहनें 7 बैकलेस ब्लाउज, हर फिगर में जचेगा न्यू स्टाइल

Removable Pads Blouse के 10 बड़े फायदे, जो बचाएंगे खर्चा