Removable Pads ब्लाउज़ में आपको अलग से ब्रा पहनने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे ड्रेसिंग आसान और आरामदायक हो जाती है।
ब्रा की स्ट्रैप्स या हुक्स से स्किन पर निशान नहीं बनते। पैडेड ब्लाउज़ लंबे समय तक पहनने पर भी स्किन-फ्रेंडली रहते हैं।
पैड्स को निकालकर अलग वॉश करने से हाइजीन मेंटेन रहती है और ब्लाउज की लाइफ भी बढ़ती है।
आपको बार-बार नई इनरवेयर खरीदने की ज़रूरत नहीं होती। एक अच्छा Removable Pads ब्लाउज बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप चाहें तो पैड्स को रिप्लेस करके अलग-अलग मोटाई (thin/thick pads) का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्टाइलिंग में वेरायटी मिलती है।
कई बार पैड्स को अलग निकालकर वॉश करना आसान होता है। इससे ब्लाउज जल्दी और साफ धुल जाता है।
पैड्स आपके लुक को परफेक्ट शेप देते हैं। चाहे साड़ी हो या लहंगा, फिटिंग तुरंत ग्रेसफुल लगती है।
पैड्स हटाकर आप इसे नॉर्मल ब्लाउज की तरह पहन सकती हैं और पैड्स लगाकर बिना ब्रा के भी। यानी एक ब्लाउज को, दो तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपका साइज थोड़ा-बहुत बदल भी जाए तो पैड्स को बदलकर ब्लाउज फिट किया जा सकता है।
यात्रा के समय यह सबसे आसान ऑप्शन है क्योंकि आपको अलग-अलग इनरवेयर कैरी करने की जरूरत नहीं होती। एक ब्लाउज कई काम कर देता है।
100 साड़ियों की मैचिंग पक्की, बनवाएं 8 मल्टी कलर्ड ब्लाउज
नवरात्रि में पहनें लाल पाड़ साड़ी, सिंदूर खेला में रूप दिखेगा सुंदर
Makeup Tips: गालों का पिंक ब्लश चमकेगा खूब, लगाते समय न करें 6 गलतियां
नवरात्रि पर लगाएं 6 न्यू ट्रेंडी मेहंदी, कम भराव में पाएं एस्थेटिक लुक