मल्टी कलर प्रिंट ब्लाउज एक स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। यह एक ब्लाउज आपकी कम से कम 15–20 साड़ियों से मैच हो सकता है। यहां देखें बेस्ट 6 मल्टी कलर प्रिंट ब्लाउज डिजाइंस।
फ्लोरल प्रिंट या एंब्रायडरी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। गुलाबी, हरा, नीला और पीला जैसे कई रंगों से बने फ्लोरल ब्लाउज को आप कॉटन, जॉर्जेट या सिल्क किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
त्रिकोण, स्क्वेयर और लाइन प्रिंट वाला मल्टीकलर जियोमेट्रिक ब्लाउज मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देता है। यह ब्लाउज खासकर प्लेन और सॉलिड कलर साड़ियों पर बहुत खूबसूरत लगता है।
एथनिक साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो आपको ऐसा बंजारा स्टाइल मल्टी कलर ब्लाउज आजमाना चाहिए। इसपर आपको मिरर और थ्रेड वर्क का शानदार काम मिल जाएगा।
अगर आप हैवी लुक की तलाश में हैं तो आपको ऐसा हैवी एंब्रायडरी यूनिक नेक ब्लाउज आजमाना चाहिए। इस तरह के मॉडर्न पैटर्न आप बुटीक से बनवा सकती हैं और ये पहनने पर कमाल लगेंगे।
कश्मीरी, मधुबनी या अजरख जैसे पारंपरिक प्रिंट्स वाले ब्लाउज हर त्योहार और शादी-ब्याह के मौके पर परफेक्ट हैं। इनके मल्टीकलर कॉम्बिनेशन से आपकी कोई भी कलर की साड़ी अधूरी नहीं लगेगी।
डिजिटल प्रिंट्स का चलन इन दिनों बहुत पॉपुलर है। इसमें मॉडर्न आर्ट, अब्स्ट्रैक्ट डिजाइंस और पॉप कलर्स का यूनिक कॉम्बिनेशन होता है। ये ब्लाउज गेट-टुगेदर में शानदार लगते हैं।
चटक और हल्के रंगों की धारियों वाला ब्लाउज प्लेन साड़ियों के साथ ग्लैमरस टच देता है। यह डिजाइन कॉलेज गर्ल्स से लेकर मॉडर्न वुमन तक हर किसी पर सूट करता है।
टाई-डाई, शिबोरी या फ्यूजन प्रिंट वाले मल्टीकलर ब्लाउज इंडियन और वेस्टर्न दोनों स्टाइल में पहने जा सकते हैं। यह ब्लाउज आपको यूनिक और एक्सपेरिमेंटल लुक देंगे।
अगर आप चाहती हैं कि अलमारी में हर साड़ी के लिए मैचिंग ब्लाउज मौजूद हो, तो मल्टीकलर ब्लाउज सिलवाना बेस्ट आइडिया है। ये न सिर्फ बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि फैशनेबल और एलीगेंट ऑप्शन हैं।