Hindi

गालों का पिंक ब्लश चमकेगा खूब, लगाते समय न करें 6 गलतियां

Hindi

ओवर ब्लश मेकअप करेगा खराब

गालों में ब्लश लगाते समय अगर गलती हो जाए, तो गाल सुंदर दिखने के बजाय खराब दिखने लगते हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह की गलतियां ब्लश लगाते समय नहीं करनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्यादा ब्लश ना लगाएं

जब भी आप गालों में पिंक ब्लश लगाएं तो उसे हल्के से शुरू करके धीरे-धीरे बढ़ाएं। अगर आपको लगे कि ब्लश ज्यादा हो गया है, तो गीले स्पंज से हल्का कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गलत जगह न लगाएं ब्लश

गलत जगह ब्लश लगाने से चेहरा खराब दिखने लगता है। पहले थोड़ा मुस्कुराए और उभरी गालों में ब्लश लगाएं। इसे परफेक्ट कॉम्बिनेश कहेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गलत ब्लश शेड चुनना

अगर आपका रंग साफ है तो बेबी पिंक ब्लश का इस्तेमाल करें। वहीं डार्क कलर के लोगों को बोल्ड रेड ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप गलत ब्लश चुन लेती हैं, तो भी मेकअप खराब हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मेकअप ब्रश और स्पंज

अगर पाउडर ब्लश का इस्तेमाल कर रही हैं तो मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। वहीं क्रीम ब्लश में स्पंज बेहतरीन तरीके से ब्लश को स्प्रेड करता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लश सही से ब्लेंड न करना

अगर आपने स्किन टोन के हिसाब से सही ब्लश का चुनाव कर लिया है और उसे सही से ब्लेंड नहीं किया है, तो भी मेकअप खराब दिखेगा और चेहरे में धारियां दिखेंगी।

Image credits: pinterest

नवरात्रि पर लगाएं 6 न्यू ट्रेंडी मेहंदी, कम भराव में पाएं एस्थेटिक लुक

सेहत भी और स्वाद भी, जानें गमले में करेला उगाने का आसान तरीका

ऑफिस में लगेंगी लेडी बॉस, पहनें साड़ी की ये 7 मॉडेस्ट डिजाइन

हल्केपन में भी दिखेगी दोगुना खूबसूरती, नवरात्रि में पहनें 7 जामदानी साड़ियां