Hindi

हल्केपन में दिखेगी दोगुना खूबसूरती, नवरात्रि में चुनें जामदानी साड़ी

Hindi

पर्पल जामदानी साड़ी

बंग्लादेश और भारत के कुछ हिस्सों में बनाई जाने वाली जामदानी साड़ी नवरात्रि के मौके पर पहन खूबसूरत दिखें। पर्पल और व्हाइट रेशल साड़ी अपने हल्केपन के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन जामदानी फैंसी साड़ी

सोने जैसी चमक वाली जामदान साड़ी भले ही हल्के फैब्रिक में हो लेकिन इसका लुक देखने में काफी भारी है। साथ में गोल्डन ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल जामदानी साड़ी

फ्लोरल जामदानी साड़ी में ब्लू के साथ ही पिंक कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे खास बना रहा है। आप चाहे तो सिर्फ रेड कलर की जामदानी साड़ी भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो रेड जामदानी साड़ी

पूजा के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है। आप पीले रंग की प्रिंटेड जामदानी साड़ियां नवरात्रि पूजा के मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू कलर की जामदानी साड़ी

अगर आपको हल्के फैब्रिक में चमक के साथ रॉयल लुक चाहिए, तो ब्लू कलर की जामदानी ट्राय करके देख सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सूती जामदानी साड़ी

आप कॉटन की जामदानी साड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा करें। ऐसे साड़ियों के साथ मैचिंग सिल्क ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

सिंपल नेकलाइन से हटकर, फेस्टिवल में पहनें 7 डबल नेकलाइन ब्लाउज

पेस्ट-फ्री किचन की 9 सिंपल ट्रिक्स, यूं करें फटाफट सफाई

जितिया व्रत में रूप की होगी तारीफ, पहनें पीली साड़ी की 7 फैंसी डिजाइन

ठंड आने से पहले खरीदें 8 वेलवेट साड़ी डिजाइन, पार्टी लुक में लगाएंगी चार चांद