Hindi

जितिया व्रत में रूप की होगी तारीफ, पहनें पीली साड़ी की 7 फैंसी डिजाइन

Hindi

बनारसी साड़ी

नॉर्थ इंडिया खासकर यूपी, बिहार और झारखंड में बनारसी साड़ी खूब पहना जाता है। इसलिए आप इस तरह के सुंदर बनारसी साड़ी को जितिया में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी

साउथ की ही नहीं सिल्क साड़ी पूरे भारत की पसंदिदा साड़ी है, इसलिए जितिया के शुभ अवसर में पीला साड़ी पहनना है, तो आप इस तरह के सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

पीले रंग में ऑर्गेंजा साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन पहनने में ही नहीं दिखने के बाद भी लाजवाब लगता है। जितिया के लिए शानदार साड़ी देख रही हैं, तो इस तरह की साड़ी के लिए जा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस साल की मोस्ट ट्रेंडिंग साड़ी की बात करें तो उसमें इस साड़ी का नाम जरूर आना चाहिए। महिलाओं ने इस तरह की फ्लोरल प्रिंट में साड़ी को खूब पसंद किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट की साड़ी

नेट की साड़ी का फैशन अभी बाकी है। इस तरह सेलेब्स स्टाइल नेट की एंब्रॉयडेड साड़ी और फुल वर्क वाली हैवी ब्लाउज जितिया लुक को शानदार कर देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

बनारसी टिशू सिल्क साड़ी के सभी डिजाइन काफी ट्रेंड में रहे। इस तरह की सुंदर साड़ी को आप ओपन पल्लू या सिधा पल्लू लेकर जितिया में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया स्टाइल साड़ी

छोटे-छोटे मोतियों के काम वाले टेसल साड़ी की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और क्लासी है। जितिया में हल्की साड़ी पहननी है, तो आप इस साड़ी को ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

ठंड आने से पहले खरीदें 8 वेलवेट साड़ी डिजाइन, पार्टी लुक में लगाएंगी चार चांद

ऑनलाइन 1k में लें सदाबहार सूट, नवरात्रि सेल चुनें फैंसी डिजाइन

करवा चौथ पर दिखेंगी रूप की रानी, पहनें 6 ग्लैमरस और स्टाइलिश रेड सूट

नवरात्रि 2025 की तैयारी ! तान्या मित्तल सी साड़ी पहन दिखें संस्कारी