जितिया व्रत में रूप की होगी तारीफ, पहनें पीली साड़ी की 7 फैंसी डिजाइन
Other Lifestyle Sep 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बनारसी साड़ी
नॉर्थ इंडिया खासकर यूपी, बिहार और झारखंड में बनारसी साड़ी खूब पहना जाता है। इसलिए आप इस तरह के सुंदर बनारसी साड़ी को जितिया में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क साड़ी
साउथ की ही नहीं सिल्क साड़ी पूरे भारत की पसंदिदा साड़ी है, इसलिए जितिया के शुभ अवसर में पीला साड़ी पहनना है, तो आप इस तरह के सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
पीले रंग में ऑर्गेंजा साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन पहनने में ही नहीं दिखने के बाद भी लाजवाब लगता है। जितिया के लिए शानदार साड़ी देख रही हैं, तो इस तरह की साड़ी के लिए जा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
इस साल की मोस्ट ट्रेंडिंग साड़ी की बात करें तो उसमें इस साड़ी का नाम जरूर आना चाहिए। महिलाओं ने इस तरह की फ्लोरल प्रिंट में साड़ी को खूब पसंद किया।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट की साड़ी
नेट की साड़ी का फैशन अभी बाकी है। इस तरह सेलेब्स स्टाइल नेट की एंब्रॉयडेड साड़ी और फुल वर्क वाली हैवी ब्लाउज जितिया लुक को शानदार कर देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिशू सिल्क साड़ी
बनारसी टिशू सिल्क साड़ी के सभी डिजाइन काफी ट्रेंड में रहे। इस तरह की सुंदर साड़ी को आप ओपन पल्लू या सिधा पल्लू लेकर जितिया में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहरिया स्टाइल साड़ी
छोटे-छोटे मोतियों के काम वाले टेसल साड़ी की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और क्लासी है। जितिया में हल्की साड़ी पहननी है, तो आप इस साड़ी को ले सकती हैं।