Hindi

ठंड आने से पहले खरीदें 7 वेलवेट साड़ी डिजाइन, पार्टी में दिखेंगी हसीन

Hindi

किरन बॉर्डर वेलवेट साड़ी

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। आप ठंड के लिए अभी से अलमारी सजाना शुरू कर दें। पार्टी वियर के लिए किरन बॉर्डर वाली वेलवेट साड़ी कम दाम में खरीदें। 

Image credits: Velvet Saree
Hindi

रेड वेलवेट साड़ी

लाल रंग की वेलवेट साड़ी दिखने में काफी हसीन लगती है। आप इसे स्लीवलेस या फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको 1000 रु के अंदर ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेट वेलवेट साड़ी

अगर पूरी वेलवेट साड़ी खरीदने का मन नहीं है, तो नेट साड़ी के साथ वेलवेट पल्लू वाली डिजाइनर साड़ी खरीदें। यह आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट गोटापट्टी बॉर्डर साड़ी

गोटा पट्टी बॉर्डर से सजी साड़ी दिखने में सिंपल और सोबर होती है। इन्हें स्टेटमेंट इयररिंग के साथ पार्टी में पहन खास बन जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज संग ब्लैक वेलवेट साड़ी

आप अपने आप को ठंड में फैशनेबल दिखाने के लिए फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली वेलवेट साड़ी भी चुन सकती हैं। 

Image credits: Velvet Saree
Hindi

कटआउट बॉर्डर साड़ी

अगर बॉर्डर में कोई वर्क नहीं चाहिए तो कट आउट बॉर्डर की साड़ी खरीदें। ऐसी साड़ी में आपको प्लेन ब्लाउज पहनना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन वेलवेट साड़ी

फ्लोरल डिजाइन वेलवेट साड़ी भी दिखने में खूब जमती हैं। यह प्लेन साड़ी से थोड़ा हैवी लुक लिए होती हैं। इन्हें स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ट्राई करें।

Image credits: Pinterest

ऑनलाइन 1k में लें सदाबहार सूट, नवरात्रि सेल चुनें फैंसी डिजाइन

करवा चौथ पर दिखेंगी रूप की रानी, पहनें 6 ग्लैमरस और स्टाइलिश रेड सूट

नवरात्रि 2025 की तैयारी ! तान्या मित्तल सी साड़ी पहन दिखें संस्कारी

करवाचौथ के लिए खरीदें 7 रेड फैंसी दुपट्टा, साड़ी सूट संग पहन लगेंगी नई दुल्हन