करवा चौथ पर दिखेंगी रूप की रानी, पहनें 6 ग्लैमरस और स्टाइलिश रेड सूट
Other Lifestyle Sep 07 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड सूट
सिंपल सोबर सूट चाहिए तो ये फ्लेयर्ड भी करवा चौथ के लिए परफेक्ट। अगर आपको हैवी नहीं लेकिन क्लासी पीस चाहिए, तो ये डिजाइन आपको पेंट और बांधनी दुपट्टा के साथ मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट की ये डिजाइन करवा चौथ के लिए परफेक्ट है। इसमें लेस और दुपट्टा में बूटा का काम है, जो बहुत ट्रेंड लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा सूट
अंगरखा सूट में ये सिंपल सोबर डिजाइन करवा चौथ के लिए परफेक्ट है। सूट की डिजाइन और फैब्रिक ही इतना सुंदर है कि हैवी वर्क की जरूरत नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलीदार सूट
नई दुल्हन हैं और पहनना चाहती हैं हैवी वर्क वाली सूट तो ये रेड कलर की कलीदार सूट आपके लिए परपेक्ट है। गुलाबी सलवार के साथ कलीरार सूट में शानदार एंब्रॉयडरी वर्क मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
शरारा सूट
शरारा सूट की ये डिजाइन सिंपल भी है और पहनने में आरामदायक भी। करवाचौथ पर अगर आपको सुंदरता की मूरत बनना है, तो इस तरह के सूट आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रेट सूट विथ पेंट
करवा चौथ के लिए इस तरह के बनारसी या कढ़ाई वाली स्ट्रेट सूट पेंट के साथ बहुत शानदार और स्टाइलिश लगेगा। पहनने में आरामदायक और दिखने में ये सूट आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी।