Hindi

नवरात्रि में सूट को दें एस्थेटिक लुक, पहनें 8 ट्रेंडी जूती डिजाइंस

Hindi

पर्ल वर्क जूती डिजाइंस

मोजरी जूती पर पर्ल का वर्क काफी शानदार लगता है। आप इस तरह की  जूती एथनिक वियर के साथ पहनकर एक खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क जूती

यहां दो तरह की जूती दिखाई गई है, जो बेहद ही खूबसूरत है। नियॉन ग्रीन जूती पर मल्टीकल थ्रेड का वर्क है। वहीं मैरुन जूती पर मैचिंग और ग्रीन थ्रेड का बेहतरीन काम किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल जूती

पर्पल कलर की जूती पर मैचिंक सितारा और व्हाइट पर्ल का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसका लुक काफी सुंदर लग रहा है। आप इस तरहके जूती को किसी भी आउटफिट संग मैच कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर जूती विद सीक्वेंस वर्क

इन दिनों मल्टीकलर जूती काफी फैशन में हैं। इस पर  सीक्वेंस का काम किया गया है। आप इस तरह की जूती वेस्टर्न वियर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेदर जूती

लेदर जूती जहां पहले प्लेन रखी जाती थी, वहीं आज इसपर भी वर्क होने लगा है। आप यहां पर दिख रहे दो जूती को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ऑफिस गोइंग के लिए परफेक्ट डिजाइन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट जूती

नेट जूती भी काफी फैशन में है। इसका फ्रंट के हिस्से पर गोल्डन वर्क है और पीछे नेट कट दिया गया है। इस तरह की जूती आप 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क पिंक जूती

हैवी वर्क पिंक जूती नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट है।आप इस तरह की जूती 1000 रुपए के अंदर ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest

7 प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस, तुरंत सेव करें

टीचर्स डे के लिए चुनें सोबर लाइट फैब्रिक कॉटन सिल्क साड़ियां, दिनभर फील करेंगी फ्रेश

ओणम डेकोर सीक्रेट्स: ओणम पर इन 6 इको फ्रेंडली तरीकों से सजाएं आशियाना

टॉप हो या कुर्ती 100% स्टाइल होगा नया, जब ट्राई करेंगी धोती पैंट्स