Hindi

ओणम डेकोर सीक्रेट्स: ओणम पर इन 6 तरीकों से सजाएं अपना आशियाना

Hindi

ऐसे डेकोर करें दीवार

घर के दीवारों को देना है फेस्टीव लुक तो आप इस तरह पान या फिर अशोक के पत्तों और गेंदा-गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर दीवारों के लिए लटकन बनाकर सजाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

तोरन से सजाएं दरवाजे

तोरन के बिना त्योहार अधूरा है, ऐसे में इस तरह तोरन बनाएं और फिर मेन गेट, पूजा रूम का गेट और घर के बाकी गेट के ऊपर लगाकर डेकोरेट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फूलों से सजाए खिड़की

खिड़की पर एक रंग का पर्दा लगाएं और उसके ऊपर इस तरह फूलों का माला बनाकर लटकाएं। इसे आप पूरे दीवार पर लगा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रंगोली और झरोंखों से सजाएं मेन गेट

ओणम में घर के मेन डोर को सजाना है, तो आप इस तरहतोरन लगाएं लटकन लगाकर दीवारों में झरोखा लगाएं। एंट्रेस में पुक्कलम बनाएं और गमलों से डेकोरेट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

तांबे के हांडी से सजाएं घर

तांबे, पीतल और हांड में इस तरह फूलों का गूच्छा या माला बनाकर लटकन की तरह सजा सकते हैं। घर में चीनी के बर्तन हो, तो उसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऐसे डेकोरेट करें हॉल

घर के हॉल को सिंपल-सोबर लुक देने के लिए आप रंग-बिरंगे फूलों से रंगोली बनाएं। साथ ही आस पास के टेबल में दीया और बर्तनों में पानी और फूल भरकर डेकोरेट करें।

Image credits: pinterest

टॉप हो या कुर्ती 100% स्टाइल होगा नया, जब ट्राई करेंगी धोती पैंट्स

8 क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन, सिल्क साड़ी संग लगेंगे शाही

बॉडी हगिंग बनेंगी कुर्तियां, बैक में बनवाएं 8 मॉडर्न नेक डिजाइंस

टीचर की सादगी में दिखेगी खूबसूरती, टीचर्स डे में चुनें 7 Check Saree