Hindi

8 क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन, सिल्क साड़ी संग लगेंगे शाही

Hindi

क्लोज गला ब्लाउज डिजाइन

क्लोज गला ब्लाउज डिजाइन न सिर्फ फेस्टिवल्स और शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट हैं, बल्कि आपको मॉडर्न-ट्रेडिशनल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी देते हैं। देखें बेस्ट डिजाइंस।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर-वर्क हाई नेक ब्लाउज

मिरर और सीक्विन वर्क वाला बंद गला ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ बेहद रॉयल फील देता है। खासकर नाइट फंक्शन और रिसेप्शन के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी कॉलर स्टाइल कमलकारी ब्लाउज

कमलकारी ब्लाउज, सिंपल साड़ी को भी बेहद शाही बना देते हैं। यह ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए बढ़िया है। आप इसे नए स्टाइल के लिए ऐसे बेबी कॉलर पैटर्न में बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया स्टाइल क्लोज नेक ब्लाउज

यह ब्लाउज शादी, रिसेप्शन या खास फंक्शन में आपको रॉयल महारानी जैसा लुक देगा। हेमलाइन एरिया पर हैवी धागे का काम या लटकन वर्क करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड एंड फ्लोवर एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर आप ट्रेंडी और हल्का ग्लैम लुक चाहती हैं, तो बंद गले वाले ब्लाउज में थ्रेड एंड फ्लोवर एंब्रायडरी टच दें। नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक पर एम्ब्रॉयडरी लुक को और स्टाइलिश बना देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

जैक्वार्ड फैब्रिक वाला बंद गला ब्लाउज

जैक्वार्ड या ब्रोकेड फैब्रिक में बना बंद गला ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ हमेशा ही क्लासिक लुक देता है। इसे पहनकर आपको ट्रेडिशनल महारानी-सा अंदाज मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक विद गोल्डन एम्ब्रॉयडरी

सिल्क साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पर गोल्डन धागों या जरी की एम्ब्रॉयडरी बेहद शानदार लगती है। यह डिज़ाइन शादी या ग्रैंड फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर स्टाइल ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज, खासकर जब उसमें हल्की एम्ब्रॉयडरी या बीड्स वर्क हो, या जैकेट प्लेन पैटर्न हो तो यह आपके लुक में मॉडर्न और रॉयल दोनों का बैलेंस बनाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेस पैटर्न क्लोज नेक ब्लाउज

लेस पैटर्न वाला बंदगला ब्लाउज काफी स्टाइलिश और क्लासी ऑप्शन है। यह आपको ग्रेसफुल और पार्टी-रेडी लुक देगा।

Image credits: Pinterest

बॉडी हगिंग बनेंगी कुर्तियां, बैक में बनवाएं 8 मॉडर्न नेक डिजाइंस

टीचर की सादगी में दिखेगी खूबसूरती, टीचर्स डे में चुनें 7 Check Saree

फेस्टिव फैशन: नवरात्रि में चुनें धोती-दुपट्टा साड़ी के 8 डिजाइंस

599Rs में लें Kurta-Pant Set, ऑफिस वॉर्डरोब के लिए बेस्ट ऑप्शन