क्लोज गला ब्लाउज डिजाइन न सिर्फ फेस्टिवल्स और शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट हैं, बल्कि आपको मॉडर्न-ट्रेडिशनल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी देते हैं। देखें बेस्ट डिजाइंस।
मिरर और सीक्विन वर्क वाला बंद गला ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ बेहद रॉयल फील देता है। खासकर नाइट फंक्शन और रिसेप्शन के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।
कमलकारी ब्लाउज, सिंपल साड़ी को भी बेहद शाही बना देते हैं। यह ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए बढ़िया है। आप इसे नए स्टाइल के लिए ऐसे बेबी कॉलर पैटर्न में बनवा सकती हैं।
यह ब्लाउज शादी, रिसेप्शन या खास फंक्शन में आपको रॉयल महारानी जैसा लुक देगा। हेमलाइन एरिया पर हैवी धागे का काम या लटकन वर्क करवाएं।
अगर आप ट्रेंडी और हल्का ग्लैम लुक चाहती हैं, तो बंद गले वाले ब्लाउज में थ्रेड एंड फ्लोवर एंब्रायडरी टच दें। नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक पर एम्ब्रॉयडरी लुक को और स्टाइलिश बना देती है।
जैक्वार्ड या ब्रोकेड फैब्रिक में बना बंद गला ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ हमेशा ही क्लासिक लुक देता है। इसे पहनकर आपको ट्रेडिशनल महारानी-सा अंदाज मिलेगा।
सिल्क साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पर गोल्डन धागों या जरी की एम्ब्रॉयडरी बेहद शानदार लगती है। यह डिज़ाइन शादी या ग्रैंड फंक्शन के लिए बेस्ट है।
कॉलर नेक ब्लाउज, खासकर जब उसमें हल्की एम्ब्रॉयडरी या बीड्स वर्क हो, या जैकेट प्लेन पैटर्न हो तो यह आपके लुक में मॉडर्न और रॉयल दोनों का बैलेंस बनाएगा।
लेस पैटर्न वाला बंदगला ब्लाउज काफी स्टाइलिश और क्लासी ऑप्शन है। यह आपको ग्रेसफुल और पार्टी-रेडी लुक देगा।