धोती साड़ी स्टाइल कोई नया नहीं है। महाराष्ट्र की महिलाएं साड़ी को ऐसे ही पहनती हैं। लेकिन आज के दौर में इसमें थोड़ा फ्यूजन टच दे दिया गया है।
सिंपल धोती साड़ी पहनने की बजाए अब उसमें थोड़ा ट्विस्ट जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही ब्लाउज को भी काफी यूनिक रखा जा रहा है। जैसा इस तस्वीर में देख सकती हैं।
अगर आपको धोती साड़ी नहीं पहनने आती है, तो उसका भी ऑप्शन आ गया है। रेडीमेड मार्केट से आप इस तरह के धोती दुपट्टा साड़ी बनी बनाई खरीद सकती हैं। जिसे पहनने में एक मिनट का वक्त लगता है।
महाराष्ट्र में नौवारी को धोती स्टाइल में पहना जाता था, अब वहीं हर फैब्रिक की साड़ी को स्टाइल किया जाता है। पल्लू पर हैवी वर्क होता है, जो साड़ी को और सुंदर बना देते हैं।
मिरर वर्क वाली धोती साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और बेल्ट का कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक लग रहा है।
फेस्टिव सीजन में आप इस तरह के ग्रीन धोती साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी के बॉटम को जहां प्लेन रखा गया है, वहीं वेस्ट और पल्लू पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ ब्लाउज पर भी सुंदर वर्क है।
व्हाइट धोती साड़ी के पल्लू पर फ्लावर थ्रेड वर्क है। मैरुन और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन व्हाइट साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।
मार्केट में आपको रेडीमेड यानी स्टिच साड़ी आपको 2 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में मिल जाएगी। कई सारे पैटर्न मौजूद हैं, जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक खरीद सकती हैं।