Hindi

फेस्टिव फैशन: नवरात्रि में चुनें धोती-दुपट्टा साड़ी के 8 डिजाइंस

Hindi

नवरात्रि में लगाएं महाराष्ट्रियन फ्यूजन टच

धोती साड़ी स्टाइल कोई नया नहीं है। महाराष्ट्र की महिलाएं साड़ी को ऐसे ही पहनती हैं। लेकिन आज के दौर में इसमें थोड़ा फ्यूजन टच दे दिया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी के संग ब्लाउज में एक्सपेरिमेंट

सिंपल धोती साड़ी पहनने की बजाए अब उसमें थोड़ा ट्विस्ट जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही ब्लाउज को भी काफी यूनिक रखा जा रहा है। जैसा इस तस्वीर में देख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेडीमेड मार्केट में धोती-दुपट्टा साड़ी का ट्रेंड

अगर आपको धोती साड़ी नहीं पहनने आती है, तो उसका भी ऑप्शन आ गया है। रेडीमेड मार्केट से आप इस तरह के धोती दुपट्टा साड़ी बनी बनाई खरीद सकती हैं। जिसे पहनने में एक मिनट का वक्त लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पल्लू पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क

महाराष्ट्र में नौवारी  को धोती स्टाइल में पहना जाता था, अब वहीं हर फैब्रिक की साड़ी को स्टाइल किया जाता है। पल्लू पर हैवी वर्क होता है, जो साड़ी को और सुंदर बना देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क धोती साड़ी

मिरर वर्क वाली धोती साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और बेल्ट का कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन धोती साड़ी

फेस्टिव सीजन में आप इस तरह के ग्रीन धोती साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी के बॉटम को जहां प्लेन रखा गया है, वहीं वेस्ट और पल्लू पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ ब्लाउज पर भी सुंदर वर्क है।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट धोती साड़ी विद थ्रेड वर्क

व्हाइट धोती साड़ी के पल्लू पर फ्लावर थ्रेड वर्क है। मैरुन और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन व्हाइट साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेडीमेड धोती साड़ी की कीमत

मार्केट में आपको रेडीमेड यानी स्टिच साड़ी आपको 2 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में मिल जाएगी। कई सारे पैटर्न मौजूद हैं, जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

599Rs में लें Kurta-Pant Set, ऑफिस वॉर्डरोब के लिए बेस्ट ऑप्शन

अनारकली से शॉर्ट लेंथ तक, अनंत चतुर्दशी के लिए चुनें 6 गोटापट्टी सूट डिजाइन

10 Min में किचन होगा क्लीन, आजमाएं ये 7 हैक्स

फेस्टिवल में बिटिया की चमक से जगमगा उठेगा आंगन! पहनें 7 सुंदर फैंसी फ्रॉक