Hindi

फेस्टिवल में बिटिया की चमक से जगमगा उठेगा आंगन! पहनें 6 फैंसी फ्रॉक

Hindi

फेस्टिवल के लिए फैंसी फ्रॉक

फेस्टिवल्स के मौसम में अपनी बिटिया को परी की तरह सुंदर सजाने के लिए आप फैंसी फ्रॉक डिजाइन खरीद सकते हैं। आपको कम कीमत में साटन की फ्लावर लुक वाली फ्रॉक मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ सोल्डर फ्रॉक

आप बिटिया के लिए नेट की वन साइड ऑफ सोल्डर फ्रॉक खरीदें। ऐसी फ्रॉक में आपको फुल लेंथ के साथ हाफ लेंथ भी मिलेगी। अपने बजट और लुक के अकॉर्डिंग फ्रॉक पसंद करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन जरी सिल्क फ्रॉक

आजकल कॉटन और जरी सिल्क के कॉम्बिनेशन से बनने वाली फ्रॉक को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसी फ्रॉक आप चाहे तो साड़ी से भी बनवा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोर लेंथ पफ स्लीव फ्रॉक

गर्ल्स की फ्रॉक में आजकल खूब सारे फैंसी डिजाइन मिलने लगे हैं। आप फुल पफ स्लीव फ्रॉक भी खरीद सकते हैं। ऐसी फ्रॉक फ्लोर लेंथ तक होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट प्रिंट फ्रिल फ्रॉक

हार्ट प्रिंट वाली फ्रिल फ्रॉक दिखने में काफी खूबसूरत लग रही है। ऐसी फ्रॉक ₹500 के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बो डिजाइन फ्रॉक

बो डिजाइन वाली फ्रॉक को भी को पसंद किया जाता है। स्लीवलेस फ्रॉक पहन बिटिया परी जैसी दिखेगी।

Image credits: pinterest

फॉर्मल से फेस्टिव फंक्शन तक, पहनें 8 रेडीमेड लूज सूट सेट

मांग में सिंदूर भर पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी, खूबसूरती पर फिदा होंगे पिया

लंबी लड़कियों के एथनिक लुक की होगी तारीफ, पहनें Jennifer Winget से 6 ब्लाउज

रजनीगंधा प्लांट में भर-भर आएंगे फूल, माली का 6 सीक्रेट आजमाएं