फेस्टिवल में बिटिया की चमक से जगमगा उठेगा आंगन! पहनें 6 फैंसी फ्रॉक
Other Lifestyle Sep 01 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
फेस्टिवल के लिए फैंसी फ्रॉक
फेस्टिवल्स के मौसम में अपनी बिटिया को परी की तरह सुंदर सजाने के लिए आप फैंसी फ्रॉक डिजाइन खरीद सकते हैं। आपको कम कीमत में साटन की फ्लावर लुक वाली फ्रॉक मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
वन साइड ऑफ सोल्डर फ्रॉक
आप बिटिया के लिए नेट की वन साइड ऑफ सोल्डर फ्रॉक खरीदें। ऐसी फ्रॉक में आपको फुल लेंथ के साथ हाफ लेंथ भी मिलेगी। अपने बजट और लुक के अकॉर्डिंग फ्रॉक पसंद करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन जरी सिल्क फ्रॉक
आजकल कॉटन और जरी सिल्क के कॉम्बिनेशन से बनने वाली फ्रॉक को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसी फ्रॉक आप चाहे तो साड़ी से भी बनवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोर लेंथ पफ स्लीव फ्रॉक
गर्ल्स की फ्रॉक में आजकल खूब सारे फैंसी डिजाइन मिलने लगे हैं। आप फुल पफ स्लीव फ्रॉक भी खरीद सकते हैं। ऐसी फ्रॉक फ्लोर लेंथ तक होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
हार्ट प्रिंट फ्रिल फ्रॉक
हार्ट प्रिंट वाली फ्रिल फ्रॉक दिखने में काफी खूबसूरत लग रही है। ऐसी फ्रॉक ₹500 के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
बो डिजाइन फ्रॉक
बो डिजाइन वाली फ्रॉक को भी को पसंद किया जाता है। स्लीवलेस फ्रॉक पहन बिटिया परी जैसी दिखेगी।