Hindi

फॉर्मल से फेस्टिव फंक्शन तक, पहनें 8 रेडीमेड लूज सूट सेट

Hindi

रेडीमेड 8 सूट सेट डिजाइंस

रेडीमेड सूट सेट्स में आपको अलग से मैचिंग की टेंशन नहीं लेनी पड़ती और स्टाइल भी तुरंत रेडी हो जाता है। देखें ऐसे 8 सूट सेट डिजाइंस जो आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क सूट सेट डिजाइन

किसी भी ग्रैंड फेस्टिव फंक्शन या शादी के लिए सिल्क सूट सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। रिच फैब्रिक और ब्राइट कलर्स आपको सेठानी वाली शान देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन पैटर्न सूट सेट डिजाइन

फेस्टिव और ट्रेडिशनल टच देने के लिए रेडीमेड में प्लेन पैटर्न सूट सेट डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है। लाइट शेड्स में ये बेहद एलीगेंट लगेगा और दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड वर्क पेस्टल सूट सेट

अगर आपको शादी या पार्टी में रॉयल लुक चाहिए तो प्रिंटेड वर्क पेस्टल सूट सेट चुनें। हैवी दुपट्टा और फ्लोई सिल्हूट आपको भीड़ में अलग और स्टाइलिश दिखाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा स्टाइल सूट सेट

फेस्टिव फंक्शन्स के लिए शरारा सूट सबसे हॉट ट्रेंड है। लेस वर्क से सजा हुआ ये सूट सेट बेहद ग्लैमरस लुक देगा और आपके ग्रेस को बढ़ाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ए-लाइन लॉन्ग सूट सेट

वर्किंग वीमेन के लिए ए-लाइन कुर्ती और प्लाजो वाला सूट सेट कम्फर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी। यह डिजाइन आपको सिंपल और मॉडर्न दोनों का कॉम्बिनेशन देता है।

Image credits: social media
Hindi

लाइट कॉटन प्रिंटेड सूट सेट

ऑफिस या डेली वेयर के लिए लाइट कॉटन सूट सेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। छोटे-छोटे फ्लोरल प्रिंट और सिंपल दुपट्टे वाला ये लुक फॉर्मल माहौल में भी बिल्कुल परफेक्ट बैठता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

बनारसी पैंट सूट सेट

फंक्शन में हटकर दिखना चाहती हैं तो बनारसी पैंट सूट वाला सूट सेट ट्राई करें। ये इंडो-वेस्टर्न लुक आपको बेहद यंग और स्टाइलिश दिखाता है।

Image credits: social media

मांग में सिंदूर भर पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी, खूबसूरती पर फिदा होंगे पिया

लंबी लड़कियों के एथनिक लुक की होगी तारीफ, पहनें Jennifer Winget से 6 ब्लाउज

रजनीगंधा प्लांट में भर-भर आएंगे फूल, माली का 6 सीक्रेट आजमाएं

छोटी बहन को देंगी स्टाइल में मात, ट्राई करें करिश्मा कपूर से 8 फैंसी सूट