Hindi

छोटी बहन को देंगी स्टाइल में मात, ट्राई करें करिश्मा कपूर से 8 सूट

Hindi

रेड सूट डिजाइंस

करिश्मा कपूर रेड कलर के सूट में स्टाइलिश लुक दे रही हैं। सूट पर ब्लैक फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए ये सूट डिजाइंस परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल सूट डिजाइंस विद सिल्वर वर्क

फेस्टिव सीजन के लिए करिश्मा कपूर की ये सूट डिजाइंस आइडियल च्वाइस है। फुल स्लीव्स लॉन्ग सूट पर सिल्वर जरी वर्क बहुत ही सुंदर लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी सूट डिजाइस

बनारसी अनारकली सूट में करिश्मा क्लासिक लुक दे रही हैं। मैचिंग दुपट्टा और बालों में गजरा लगाकर आप भी फेस्टिव वाइब्स पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो सिल्क सूट विद स्कर्ट

करिश्मा कपूर येलो कलर के सूट में बहुत ही शानदार लुक दे रही हैं। सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है। अदाकारा ने इसके साथ मैचिंग स्कर्ट जोड़ा है। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो क्रश्ड सूट

येलो कलर के अनारकली सूट में करिश्मा कपूर बेहद हसीन लग रही हैं। अनारकली का बॉटम क्रश्ड फैब्रिक से बना है। सूट पर सिल्वर सितारों और जरी का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ व्हाइट अनारकली सूट

अगर आपको किसी महफिल में रॉयल लुक पाना है, तो करिश्मा के इस सूट को कॉपी कर सकती हैं। ऑफ व्हाइट सिल्क सूट के सात एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर लगा दुपट्टा लिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक घेरेदार सूट विद जैकेट

लॉन्ग पिंक जैकेट पर गोल्डन सितारों का काम करिश्मा के लुक को चार-चांद लगा रहा है। उन्होंने इसके नीचे सादा फैब्रिक का अनारकली सूट पहना है।

Image credits: Instagram

नवरात्रि में गृहलक्ष्मी दिखेंगी शालीन संस्कारी, पहनें 6 सिंदूरी लाल फैंसी साड़ी

ऑफिस कुर्ती-सूट लगेगा ऑसम, बनवाएं 6 मॉडर्न स्लीव

टीचर मैडम के बढ़ जाएंगे ठाठ, जब शिक्षक दिवस पर पहनेंगी 8 लिनेन साड़ी

Co-ord Sets: नहीं खलेगी सूट की कमी, फेस्टिवल सीजन में पहनें 7 को-ऑर्ड सेट