Hindi

नहीं खलेगी सूट की कमी, फेस्टिवल सीजन में पहनें 7 को-ऑर्ड सेट

Hindi

कॉलर पिंक सिल्क को-ऑर्ड सेट

सिल्क कॉटन को-ऑर्ड सेट फेस्टिवल या किसी खास मौके पर पहन सकती है। कॉलर और फुल स्लीव वाले को-ऑर्ड के साथ पिंक सिल्क पेंट इसे काफी खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल को-ऑर्ड

फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहन आप खिली-खिली दिखेंगी।  इसके साथ हल्की ज्वेलरी पेयर की जा सकती है, जो आपके लुक को अलग दिखाएगी

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन को-ऑर्ड

गर्मी का मौसम है, तो आप कॉटन को-ऑर्ड सेट पहनें। ऐसे सेट में कॉलर की बजाय वी नेक चुनें। आप इसे किसी फेस्टिवल से लगाकर घर में भी आसानी से पहन सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े प्रिंट वाले को-ऑर्ड सेट

अगर कपड़ों में शाइन चाहिए और डिजिटल प्रिंट या बड़े फ्लोरल प्रिंट सेट के साथ आप साटन या सिल्क को-ऑर्ड सेट खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्रोशिया को-ऑर्ड सेट

क्रोशिया को-ऑर्ड सेट का भी खूब फैशन है। इसे आप ऑफिस लुक के लिए चुनें। क्रोशिया सेट में हल्का रंग चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक और पर्पल को-ऑर्ड सेट

पिंक और पर्पल सेट की आस्तीन में लेस वर्क किया गया है। वहीं पेंट में भी मैचिंग लेस दिख रही है, जो इसे काफी खूबसूरत बना रही है।

Image credits: pinterest

बस करो मैडम, बोलेंगे पिया जी, अपनाएं सोनाली की 10 क्लासिक साड़ी लुक्स

Fancy Suit Design: गणेश विसर्जन में बिटिया लगेगी सोनपरी सी सुंदर! चुनें 6 फैंसी सूट डिजाइन

7 अफोर्डेबल डेकोर आइडिया, छोटे घर को दिखाएंगे बड़ा

चश्मे के अंदर भी आंखों का मेकअप दिखेगा साफ, चुनें 6 स्टेटमेंट आई लुक