Hindi

बस करो मैडम, बोलेंगे पिया जी, अपनाएं सोनाली की 10 क्लासिक साड़ी लुक्स

Hindi

पिंक लिनेन साड़ी

गणेश चतुर्थी पर सोनाली बेंद्रे पिंक कलर की लिनेन साड़ी में नजर आईं। पिंक साड़ी में येलो टच देकर इसे इलेक्ट्रिफाई किया गया था। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज इसे क्लासी बनाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी विद बेल्ट

अगर आपको दोस्त के साथ आउटिंग पर जाना हो या फिर किटी पार्टी में, आप सोनाली बेंद्रे की तरह ग्रीन प्लेन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी लुक को इन्हेंस करने के लिए गोल्डन बेल्ट जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू सीक्वेंस साड़ी

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सोनाली ने ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी हैं। गले में चोकर नेकलेस और लाइट मेकअप में वो ग्लोइंग लुक दे रही हैं। नाइट पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद सीक्वेंस फ्लोरल वर्क

ब्लैक कलर की साड़ी पर पर्पल और ग्रीन फ्लोरल वर्क काफी सुंदर लग रहा है। फ्लोरल डिजाइस सीक्वेंस से बनाया गया है। किसी भी खास ओकेजन के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट च्वाइस है।

Image credits: instagram
Hindi

रफल ब्लू साड़ी

रफल ब्लू साड़ी में सोनाली गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को अलग तरीके से स्टाइल किया गया है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साटन साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ सोनाली ने पिंक साटन साड़ी पहन रखी है। दोस्त की पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

डेली वियर हो या फिर छोटे-मोटे ओकेजन आप ड्यूल शेड्स की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग ब्लाउज या फिर ब्लैक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन साटन साड़ी

अगर महफिल में सबसे चमकदार पर्सन लगना चाहती हैं, तो फिर नियॉन कलर की साटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। सोनाली इस साड़ी में कयामत ढाह रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन शेड की साटन साड़ी

सोनाली बेंद्रे ने इस लुक में ब्राउन शेड की साटन साड़ी पहनी है, जिसे बेल्ट के साथ मॉडर्न ट्विस्ट दिया गया है। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और स्टेटमेंट एक्सेसरीज जच रहा है।

Image credits: instagram

Fancy Suit Design: गणेश विसर्जन में बिटिया लगेगी सोनपरी सी सुंदर! चुनें 6 फैंसी सूट डिजाइन

7 अफोर्डेबल डेकोर आइडिया, छोटे घर को दिखाएंगे बड़ा

चश्मे के अंदर भी आंखों का मेकअप दिखेगा साफ, चुनें 6 स्टेटमेंट आई लुक

Rangoli Designs: गणपति का स्वागत होगा भव्य, द्वार पर सजाएं 7 सुंदर रंगोली डिजाइन