Hindi

चश्मे के अंदर भी आंखों का मेकअप दिखेगा साफ, चुनें 6 स्टेटमेंट आई लुक

Hindi

ब्राइट आईशैडो का इस्तेमाल

अगर काजल लगाना नहीं पसंद है तो आप ब्राइट आईशैडो के साथ आईलाइनर लगा सकती हैं। इससे भी आंखें सुंदर दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

आंखों में लगाएं डबल कोट काजल

अगर आप चश्मा पहनती हैं तो आंखों में हल्का मेकअप नजर नहीं आएगा। आपको डबल कोट काजल लगाना चाहिए, जो आंखों को स्टेटमेंट लुक देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी स्मोकी आई मेकअप

अगर आप मेकअप एक्सपर्ट हैं तो स्टेटमेंट आई मेकअप के लिए शिमरी स्मोकी आई मेकअप चुनें। इसके लिए काजल, ब्राउन शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन काजल का करें इस्तेमाल

आप सिर्फ काले नहीं बल्कि आंखों को स्टेटमेंट लुक देने के लिए ग्रीन काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लोअर लिड में ब्लैक काजल और ग्रीन आईलाइनर भी आंखों को सुंदर दिखाएगा।

Image credits: social media
Hindi

फेक आइलैशेज

आप फेक आईलैशेज की मदद से भी आंखों को स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं। आई लैश में मस्कारा का इस्तेमाल करना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

आईब्रो टचअप भी है जरूरी

2-In-1 आईब्रो & जेल आईलाइनर का इस्तेमाल कर आप आंखों के साथ आईब्रो को भी टचअप दे सकती हैं।  

Image credits: Pinterest

Rangoli Designs: गणपति का स्वागत होगा भव्य, द्वार पर सजाएं 7 सुंदर रंगोली डिजाइन

6 लवेंडर सूट सेट डिजाइंस, पहनेंगी तो होगा इश्क वाला Love

डेट नाइट से ऑफिस लुक तक, सुहाना खान की 7 ड्रेस होंगी परफेक्ट चॉइस

सदा सौभाग्यवती का मिलेगा आशीर्वाद, बप्पा के स्वागत में पहनें 2 रंगों की सिल्क साड़ी