Hindi

6 लवेंडर सूट सेट डिजाइंस, पहनेंगी तो होगा इश्क वाला Love

Hindi

स्टाइलिश लवेंडर सूट सेट डिजाइंस

चाहे फेस्टिव आउटफिट हो, ऑफिस वियर या फिर कैज़ुअल ड्रेसिंग में लवेंडर कलर आजकल ट्रेंड में है। यहां देखें 6 स्टाइलिश लवेंडर सूट सेट डिजाइंस, जिन्हें आप वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर शरारा सूट सेट डिजाइन

शरारा स्टाइल सूट इन दिनों फिर से फैशन में है। लवेंडर शेड का शरारा सूट, पार्टी वियर और फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट चॉइस है। आप इस पैटर्न को ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर सिल्क सूट सेट

अगर आप रिच और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहती हैं, तो लवेंडर सिल्क सूट सेट चुनें। यह खासकर हरतालिका तीज, करवा चौथ या शादी फंक्शंस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर एम्ब्रॉयडरी सूट सेट

बारीक धागे की कढ़ाई वाला लवेंडर सूट शादी या छोटे फंक्शंस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस पर गोल्डन या सिल्वर थ्रेडवर्क खूबसूरती को और निखारता है।

Image credits: social media
Hindi

चिकनकारी वर्क लवेंडर सूट सेट

लॉन्ग लेंथ में आप इस तरह का फैंसी चिकनकारी वर्क लवेंडर सूट सेट चुन सकती हैं। इस फेस्टिव सीजन में आप इस तरह के पैटर्न वियर करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Asianet News
Hindi

लवेंडर फ्लोरल प्रिंट सूट सेट

हल्के कॉटन या शिफॉन फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट वाला लवेंडर सूट गर्मियों और डेली वियर के लिए परफेक्ट है। यह सिंपल होते हुए भी फ्रेश और चार्मिंग लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर अनारकली सूट सेट

लॉन्ग फ्लेयर वाली अनारकली स्टाइल में लवेंडर सूट बेहद रॉयल लगता है। इसे फेस्टिव सीज़न या खास मौकों पर पहनकर आप सबका ध्यान खींच सकती हैं।

Image credits: pinterest

डेट नाइट से ऑफिस लुक तक, सुहाना खान की 7 ड्रेस होंगी परफेक्ट चॉइस

सदा सौभाग्यवती का मिलेगा आशीर्वाद, बप्पा के स्वागत में पहनें 2 रंगों की सिल्क साड़ी

एंब्रॉयडरी हुआ आउट ऑफ फैशन, ग्लैमर में लगाएं पर्ल ब्लाउज से तड़का

मॉडर्न जैकेट ब्लाउज डिजाइंस, फैटी बाजुओं छुपाएं फैशन दिखाएं