Hindi

मॉडर्न जैकेट ब्लाउज डिजाइंस, फैटी बाजुओं छुपाएं फैशन दिखाएं

Hindi

प्रिंटेड असिमेट्रिक हेमलाइन जैकेट ब्लाउज

यह डिजाइन मॉडर्न और फैशन-फॉरवर्ड लुक देता है। इस तरह के जैकेट ब्लाउज में कट असिमेट्रिक होता है यानी आगे-पीछे लंबाई अलग रहती है। बाजू पूरी तरह कवर रहते हैं और बॉडी स्लिम दिखती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग फ्रंट हाफ जैकेट ब्लाउज

इसमें कमर से नीचे तक लंबी जैकेट फ्रंट से ओपन रहती है और अंदर सिंपल ब्लाउज के साथ इसे पहना जाता है। ये फैटी बाजुओं को पूरी तरह कवर कर लेता है और साड़ी पर रॉयल फील देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

केप स्टाइल जैकेट ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में शॉर्ट या लॉन्ग केप अटैच रहती है। केप हल्की नेट या जॉर्जेट फैब्रिक में हो तो स्लिम लुक देता है। ये पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेंपलम जैकेट ब्लाउज

आप इस तरह का पेंपलम जैकेट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ये कमर से फ्लेयर लुक और फिटेड बॉडी को हाइलाइट करता है। बाजू तक जैकेट डिजाइन में होने से आर्म्स पूरी तरह हाइड हो जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रायडर्ड स्टाइल जैकेट ब्लाउज

इस तरह के हैवी ब्लाउज, किसी बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा। कमर से फ्लेयर होने की वजह से फैटी आर्म्स और अपर बॉडी कवर हो जाती है। रिच फैब्रिक और गोल्डन बॉर्डर के साथ ये बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

श्रग स्टाइल जैकेट ब्लाउज

सिंपल ब्लाउज पर शॉर्ट या लॉन्ग श्रग जैसे जैकेट बनवाकर भी इसे पहना जाता है। लाइटवेट और कम्फर्टेबल होने की वजह से कैजुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई-नेक गोल्डन जैकेट ब्लाउज

खासकर प्लेन सिल्क या ब्रोकैड फैब्रिक में ऐसा हाई-नेक गोल्डन जैकेट ब्लाउज बेहद स्टाइलिश लगता है। हाई नेकलाइन देखा जाए तो फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram

रूप निखरेगा नई दुल्हन सा! तीज के लिए चुनें Keerthy Suresh सी 7 लेटेस्ट डिजाइन साड़ी

पहनें फेस्टिवल में या पार्टी में, Ananya Pandey से 6 ब्लाउज बांध देंगे समां!

कद की लंबाई 2 इंच और जाएगी बढ़, पहनें वाणी कपूर सी 6 साड़ी

साड़ी नहीं ड्रेस में देखें Kajol का नया जलवा, 51 में लगती हैं 31 की