Hindi

साड़ी नहीं ड्रेस में देखें Kajol का नया जलवा, 51 में लगती हैं 31 की

Hindi

वन-शोल्डर न्यूड शेड गाउन

  वन-शोल्डर न्यूड शेड गाउन में काजोल का लुक बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लग रहा है। ड्रेप्ड पैटर्न और मिनिमल ज्वेलरी इस आउटफिट को रॉयल टच दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक स्ट्रैप्स लॉन्ग ड्रेस

क्लासिक ब्लैक ड्रेस में काजोल का स्टाइल एलीगेंट नजर आता है। स्ट्रैप्स लॉन्ग फ्लेयर्ड गाउन के ऊपर रोज पैटर्न में डिजाइन बनाया गया है। नाइट पार्टी के लिए यह ड्रेस बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

मेटैलिक ऑलिव-ग्रीन और कॉपर शेड ड्रेस

मेटैलिक ऑलिव-ग्रीन और कॉपर शेड वाली ड्रेस में काजोल का लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है। बेल्टेड स्टाइल और ब्रॉन्ज बैंगल्स इस आउटफिट को इंडो-वेस्टर्न टच दे रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फिटेड गाउन

ब्लैक कलर के फिटेड गाउन में काजोल बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। गाउन के ऊपरी हिस्सा शीमरी है। वी नेक ड्रेस के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक जोड़कर बोल्ड लुक अपनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड स्लिटकट गाउन

रेड कलर के स्लिट गट गाउन डेट नाइट के लिए परफेक्ट है। 51 साल की काजोल इस आउटफिट में 31 की खूबसूरत वुमन लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ-व्हाइट इंडो-फ्यूजन आउटफिट

ऑफ-व्हाइट इंडो-फ्यूजन आउटफिट में काजोल का लुक बहुत ही एलिगेंट लग रहा है। शर्ट स्टाइल टॉप के साथ एथनिक एम्ब्रॉयडरी बेल्ट और मैचिंग पैंट्स इसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच दे रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साटन ड्रेप ड्रेस

काजोल का यह प्रिंटेड साटन ड्रेप ड्रेस बेहद ग्रेसफुल और स्टाइलिश लग रहा है। मोती वाले कफ ब्रैसलेट और सिंपल ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक एलिगेंट टच देता है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट हैवी एम्ब्रॉयडरी गाउन

काजोल का यह व्हाइट हैवी एम्ब्रॉयडरी गाउन रॉयल और ग्रैंड लुक देता है। पर्ल चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप के साथ उनका यह अंदाज बेहद क्लासी लग रहा है।

Image credits: instagram

सलवार का बदलें अवतार, बनवाएं 6 फैंसी बॉटम हेमलाइन डिजाइंस

फैशन में भी आगे 91 साल की कोकिलाबेन अंबानी, देखें उनकी 8 साड़ी लुक्स

फुलेरा के बिना अधूरी है हरतालिका तीज की पूजा, घर पर ऐसे करें डेकोरेट

जिया मानेक के 6 लहंगा डिजाइन, गणेश चतुर्थी-हरतालिका तीज पर करें ट्राई