फुलेरा के बिना अधूरी है हरतालिका तीज की पूजा, घर पर ऐसे करें डेकोर
Other Lifestyle Aug 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गेंदे और आम की पत्तियों से करें डेकोर
गेंदे के पीले-नारंगी फूल और आम की हरी पत्तियों का कॉम्बिनेशन सबसे क्लासिक डेकोरेशन है। इन्हें धागे में पिरोकर फुलेरे पर लटकाएं। यह पूजा में शुभता और सौंदर्य दोनों जोड़ता है।
Image credits: Instagram
Hindi
रंग-बिरंगे फूलों की माला से सजाएं
गुलाब, रजनीगंधा, ट्यूब रोज और ऑर्किड जैसे अलग-अलग रंगों के फूलों को मिलाकर एक आर्च तैयार करें और फुलेरे पर लगाएं। यह फुलेरा और नीचे रखे शिवलिंग को बेहद आकर्षक लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
पत्तों और बेलों का नेचुरल टच
फूलों के साथ बेल-पत्तों (जैसे मनीप्लांट या अशोक पत्ते) का उपयोग करके नेचुरल और फ्रेश डेकोरेशन कीजिए। इससे फुलेरे को ग्रीनरी का टच मिलेगा और वह ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Youtube
Hindi
गोटा-पत्ती और आर्टिफिशियल फ्लावर कॉम्बो
अगर ताजे फूल लंबे समय तक ताजगी नहीं बनाए रख पाते, तो गोटा-पत्ती की डेकोरेशन को आर्टिफिशियल फूलों के साथ मिलाकर फुलेरा सजाएं। यह टिकाऊ और ग्लैमरस दोनों दिखेगा।
Image credits: Youtube
Hindi
फ्लावर रांगोली स्टाइल
फुलेरे के नीचे फूलों की पंखुड़ियों से रांगोली बनाएं। गुलाब, गेंदे और चमेली की पंखुड़ियों का सुंदर पैटर्न पूरे डेकोरेशन को त्योहार जैसा भव्य लुक देगा।
Image credits: Youtube
Hindi
झूमर स्टाइल फ्लावर डेकोर
फुलेरे की छतरी से फूलों के लटकन टांग दें। जैसे चमेली या गुलाब की लड़ी नीचे की ओर लटकाएं। यह डेकोरेशन को एक रॉयल लगेगा। खास बात ये है कि झुमर के बिना फुलेरा का डेकोरेशन अधूरा है।