कॉकरोच भगाने के लिए नहीं महंगे रिपेलेंट की जरूरत, चुनें 6 घरेलू उपाय
Other Lifestyle Aug 20 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:Getty
Hindi
कॉकरेच भगाने के लिए बेकिंग सोडा
कॉकरेच ने घर में आतंक मचाक रखा है तो महंगे रिपेलेंट खरीदने के बजाय आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं। बेकिंग सोडा में चीनी और पानी मिलाकर छिड़काव करें। कॉकरोच भाग जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
मिट्टी का तेल इंसेक्ट करेगा दूर
मिट्टी के तेल का छिड़काव मच्छर, मक्खी से लेकर कॉकरोच आसानी से भाग जाते हैं। अगर मिट्टी का तेल न मिले तो कॉकरोच भगाने के अन्य घरेलू उपाय चुनें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पिपरमेंट ऑयल
असेंशियल ऑयल जैसे कि पिपिरमेंट, सिट्रिस ऑयल आदि की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर छिड़काव करें। तेज महक से कॉकरोच भाग जाएंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
तेजपत्ता भगाएगा कॉकरोच
तेजपत्ते की महक कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप तेजपत्ते को पानी में मिलाकर रातभर के लिए रख दें। फिर पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर किचन के साथ अन्य स्थानों में स्प्रे करें।
Image credits: social media
Hindi
विनेगर भी कॉकरोच भगाने का करेगा काम
किचन में सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं क्योंकि वहां गंदगी होती है। गर्म पानी में विनेगर मिलाकर छिड़काव करें।
Image credits: social media
Hindi
लौंक की महक से भाग जाएंगे कॉकरोच
जिस भी स्थान में कॉकरोच अधिक आते हैं, वहां लौंग का टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से कॉकरोच भाग जाएंगे।