Hindi

कॉकरोच भगाने के लिए नहीं महंगे रिपेलेंट की जरूरत, चुनें 6 घरेलू उपाय

Hindi

कॉकरेच भगाने के लिए बेकिंग सोडा

कॉकरेच ने घर में आतंक मचाक रखा है तो महंगे रिपेलेंट खरीदने के बजाय आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं। बेकिंग सोडा में चीनी और पानी मिलाकर छिड़काव करें। कॉकरोच भाग जाएंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

मिट्टी का तेल इंसेक्ट करेगा दूर

मिट्टी के तेल का छिड़काव मच्छर, मक्खी से लेकर कॉकरोच आसानी से भाग जाते हैं। अगर मिट्टी का तेल न मिले तो कॉकरोच भगाने के अन्य घरेलू उपाय चुनें।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

पिपरमेंट ऑयल

असेंशियल ऑयल जैसे कि पिपिरमेंट, सिट्रिस ऑयल आदि की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर छिड़काव करें। तेज महक से कॉकरोच भाग जाएंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

तेजपत्ता भगाएगा कॉकरोच

तेजपत्ते की महक कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप तेजपत्ते को पानी में मिलाकर रातभर के लिए रख दें। फिर पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर किचन के साथ अन्य स्थानों में स्प्रे करें।  

Image credits: social media
Hindi

विनेगर भी कॉकरोच भगाने का करेगा काम

किचन में सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं क्योंकि वहां गंदगी होती है। गर्म पानी में विनेगर मिलाकर छिड़काव करें। 

Image credits: social media
Hindi

लौंक की महक से भाग जाएंगे कॉकरोच

जिस भी स्थान में कॉकरोच अधिक आते हैं, वहां लौंग का टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से कॉकरोच भाग जाएंगे। 

Image credits: gemini

सिंपल ट्रिक से ब्लाउज दिखने लगेगा फैंसी, 6 तरह से टेलर से लगवाएं गोटा पट्टी

बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं 6 ब्राउन लिपिस्टिक शेड्स, तीज में एथनिक लुक संग करें ट्राई

₹250 वाली गोटा पट्टी फ्लैट्स, ट्राय करें अफोर्डेबल डिजाइन

एथनिक वियर गोल्डन हो या सादा, खूब जमेंगे सोने सी चमक वाले हैंड बैग के 7 डिजाइन