सिंपल ट्रिक से ब्लाउज दिखने लगेगा फैंसी, 6 तरह से लगवाएं गोटा पट्टी
Other Lifestyle Aug 19 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ब्लाउज स्लीव्स में गोल्डन गोटापट्टी
ब्लाउज को फैंसी दिखाना है, तो आप कम रुपए में मार्केट से गोटा पट्टी खरीद लाएं और ब्लाउज में ऐड करवाएं। ब्लाउज के आस्तीन में गोल्डन या मैचिंग गोटा पट्टी लगवाकर खूबसूरत दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लाउज बैक नेकलाइन में गोटापट्टी
सिंपल ब्लाउज बनवा चुकी हैं लेकिन उसे स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो ब्लू कलर के ब्लाउज में आप सिल्वर गोटा पट्टी लगवा सकती हैं। इसे नेकलाइन से लेकर बैक वर्टिकल लुक में लगवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन ब्लाउज में गोल्डन गोटा पट्टी
वी नेकलाइन वाले ग्रीन ब्लाउज में गोल्डन गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। दो वर्टिकल लाइन और नेकलाइन में सजी गोटा पट्टी इस सिंपल से ब्लाउज को फैंसी बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन संग कटआउट गोटापट्टी
मार्केट में प्लेन के साथ कटआउट गोटापट्टी मिलेंगी। बैक नेकलाइन को कटआउट से और स्लेंटिंग लाइन में प्लेन गोटापट्टी लगवाएं और लहरिया डिजाइन ब्लाउज में क्रिएट कराएं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट बैक ब्लाउज डिजाइन में गोटापट्टी
पिंक कलर के ब्लाउज में डीप वी नेकलाइन और साथ में नेट वर्क है। इसमें गोल्डन कटआउट गोटापट्टी का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्राइंगल बैक नेकलाइन में गोटापट्टी
अगर ब्लाउज के बैक नेकलाइन में ट्राइंगल या स्क्वायर नेकलाइन है तो उसमें भी गोटापट्टी सजाई जा सकती है।