Hindi

सिंपल ट्रिक से ब्लाउज दिखने लगेगा फैंसी, 6 तरह से लगवाएं गोटा पट्टी

Hindi

ब्लाउज स्लीव्स में गोल्डन गोटापट्टी

ब्लाउज को फैंसी दिखाना है, तो आप कम रुपए में मार्केट से गोटा पट्टी खरीद लाएं और ब्लाउज में ऐड करवाएं। ब्लाउज के आस्तीन में गोल्डन या मैचिंग गोटा पट्टी लगवाकर खूबसूरत दिखें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज बैक नेकलाइन में गोटापट्टी

सिंपल ब्लाउज बनवा चुकी हैं लेकिन उसे स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो ब्लू कलर के ब्लाउज में आप सिल्वर गोटा पट्टी लगवा सकती हैं। इसे नेकलाइन से लेकर बैक वर्टिकल लुक में लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन ब्लाउज में गोल्डन गोटा पट्टी

वी नेकलाइन वाले ग्रीन ब्लाउज में गोल्डन गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। दो वर्टिकल लाइन और नेकलाइन में सजी गोटा पट्टी इस सिंपल से ब्लाउज को फैंसी बना रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन संग कटआउट गोटापट्टी

मार्केट में प्लेन के साथ कटआउट गोटापट्टी मिलेंगी। बैक नेकलाइन को कटआउट से और स्लेंटिंग लाइन में प्लेन गोटापट्टी लगवाएं और लहरिया डिजाइन ब्लाउज में क्रिएट कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट बैक ब्लाउज डिजाइन में गोटापट्टी

पिंक कलर के ब्लाउज में डीप वी नेकलाइन और साथ में नेट वर्क है। इसमें गोल्डन कटआउट गोटापट्टी का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्राइंगल बैक नेकलाइन में गोटापट्टी

अगर ब्लाउज के बैक नेकलाइन में ट्राइंगल या स्क्वायर नेकलाइन है तो उसमें भी गोटापट्टी सजाई जा सकती है। 

Image credits: instagram

बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं 6 ब्राउन लिपिस्टिक शेड्स, तीज में एथनिक लुक संग करें ट्राई

₹250 वाली गोटा पट्टी फ्लैट्स, ट्राय करें अफोर्डेबल डिजाइन

एथनिक वियर गोल्डन हो या सादा, खूब जमेंगे सोने सी चमक वाले हैंड बैग के 7 डिजाइन

हरतालिका तीज पर हाथों को सजाएं, मेहंदी डिजाइंस देख सैया होंगे घायल