Hindi

एथनिक वियर गोल्डन हो या सादा, खूब जमेंगे हैंड बैग के ये 7 डिजाइन

Hindi

क्रिस्टल गोल्डन हैंडबैग

क्रिस्टल बैग पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। आप ऐसे बैग सिंपल से लेकर एंब्रॉयडरी ड्रेस तक के लिए 1 से 2 हजार रु के अंदर खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन क्लच पर्स

मेटल क्लच पर्स का विंटेज स्टाइल आपको शाही लुक देगा। ऐसा पर्स स्लिंग बैग की तरह भी यूज किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप गोल्डन बैग डिजाइन

सिंपल बैग से परेशान हो चुकी हैं तो अब कुछ नया ट्राई करें। आप आसानी से हार्ट शेप के फैंसी हैंडबैग हजार रु के अंदर खरीद सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लोटस डिजाइन पोटली क्लच

लोटस डिजाइन पोटली क्लच में बीड्स वर्क किया गया है जो इसे खूबसूरत दिखा रहा है। आप ऐसे बैग गोल्डन साड़ी या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन फैंसी बैग

फैंसी बैग के सिंपल से लेकर आपको सोबल लुक तक आसानी से ऑनलाइन या लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। आप ज्यादा स्पेस चाहती हैं तो टोट बैग चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर गोल्डन बैग

हर ड्रेस के साथ मैच हो जाने वाले मल्टीकलर बैग डिजाइन आप खास मौकों के लिए यूज कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: pinterest

हरतालिका तीज पर हाथों को सजाएं, मेहंदी डिजाइंस देख सैया होंगे घायल

पार्टनर की नहीं हटेगी नजर! ब्लाउज में बनवाएं 8 मॉडर्न बैक डिजाइन

तीज में रूप दिखेगा नई दुल्हन सा सुंदर! चुनें Shraddha Arya सी 7 हेयरस्टाइल

लड्डू गोपाल के लिए 7 Designer Poshak, जानें कहां से खरीदें