Hindi

तीज में रूप दिखेगा नई दुल्हन सा! चुनें Shraddha Arya सी 6 हेयरस्टाइल

Hindi

लंबे बालों को करें कर्ल

आप लंबे बालों को कर्ल करके तीज में श्रद्धा आर्या सी सुंदर दिख सकती हैं। अगर बाल संभल नहीं रहे हैं तो हाफ हेयर में हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

सेंटर पार्ट बन करें क्रिएट

एथनिक लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए तीज में श्रद्धा आर्या की तरह सेंटर पार्ट करके बालों को सुंदर दिखाएं। मांग भरने पर ऐसी हेयरस्टाइल जंचेगी।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

अपलिफ्ट हेयरबन करें क्रिएट

अगर बाल छोटे हैं, तो आप अपलिफ्ट हेयरबन क्रिएट कर खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसा लुक जबरदस्त दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट बालों को नीचे से करें कर्ल

एक्ट्रेस ने स्ट्रेट बालों को नीचे की तरफ से कर्ल किया है। आप भी बालों को साड़ी लुक के साथ नीचे की तरफ से कर्ल कर खूबसूरत बन जाएं।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

सेंटर पार्ट में हाफ हेयर पोनीटेल

बालों को पूरा बांधने के बजाय आप आधे बालों को बांधकर खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ में माथापट्टी या मांगटीका सजाएं।

Image credits: insta
Hindi

एथनिक वियर में पोनीटेल लुक

आप एथनिक वियर में पोनीटेल लुक भी क्रिएट कर खुद को एवन दिखा सकती हैं। तीज में सिंपल लुक को सोबर बनाएं और खूबसूरत दिखें। 

Image credits: INSTAGRAM

लड्डू गोपाल के लिए 7 Designer Poshak, जानें कहां से खरीदें

बढ़ती उम्र में भी खिल के आएगा निखार, चुनें Manisha Koirala से 6 मेकअप टिप्स

दही-हांडी सजाने के 6 स्टाइल, मिनटों में करें सुंदर हैंडी डेकोर

10 मिनट में कर्ली से लेकर स्ट्रेट हेयर दिखेंगे खूबसूरत, जन्माष्टमी में चुनें 6 हेयरस्टाइल टिप्स