Hindi

10 मिनट हेयर दिखें खूबसूरत, जन्माष्टमी में चुनें 6 हेयरस्टाइल टिप्स

Hindi

पर्ल हेयर एसेसरीज का करें इस्तेमाल

सिंपल सी पोनीटेल को जन्माष्टमी में खूबसूरत दिखाने के लिए 100 रु अंगर आने वाली पर्ल हेयरपिन का इस्तेमाल करें। कम समय में अच्छी हेयरस्टाइल तैयार हो जाएगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बालों में लगाएं स्टार्स

आप छोटे बालों को स्टाइलिश दिखाने के लिए हाफ पोनीटेल में सिर्फ स्टार लगाकर चमक सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

पर्ल लेस लगाकर बनाएं ब्रेड

सिंपल सी ब्रेड जन्माष्टमी में बनाने के बजाय आप पर्ल लेस का इस्तेमाल कर सकती है। 10 मिनट के अंगर आपकी सुंदर चोटी तैयार हो जाएगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

माथा पट्टी से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

बालों की चोटी नहीं बनानी तो केवल माथा पट्टी का इस्तेमाल करें। इससे भी आपका ओवरऑल लुक खिल जाएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बबल पोनीटेल दिखेगी अलग

आप एक ही पैटर्न के 2 से 4 हेयरबैंड का इस्तेमाल कर बबल पोनीटेल बनाएं। ये बनाने में आसान और दिखने में सुंदर लगती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाब से सजाएं बाल

बालों में महंगी हेयर एसेसरीज लगाने के बजाय आप गुलाब या किसी भी रंग के फूल को कानों के किनारे पर सजा सकते हैं। ऐसा करने से भी जन्माष्टमी लुक खिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

आर्टिफिशियल गजरा लुक

सिर्फ 10 मिनट में हेयरस्टाइल बनानी है तो आप केवल आर्टिफिशियल गजरा बालों में सजा लें। सिंपल लुक सोबर दिखने लगेगा।

Image credits: pinterest

Independence Day: केसरिया पगड़ी में पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, देखें 12 सालों के साफा लुक

इन 6 इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश

15 अगस्त में बच्चे को मिलेगा फस्ट प्राइज, बनाएं 6 सुंदर और आकर्षक ड्राइंग

महंगा दिखेगा घर, जेब पर नहीं पड़ेगा असर, 7 स्मार्ट डेकोर ट्रिक्स