Hindi

15 अगस्त में बच्चे को मिलेगा फस्ट प्राइज, बनाएं 6 सुंदर ड्राइंग

Hindi

15 अगस्त में बनाएं ड्राइंग

15 अगस्त में बच्चों का ड्राइंग कॉम्पटीशन होता है। आप भी बच्चों को ड्राइंग के लिए आइडिया सजेस्ट कर सकती हैं। सुभाष चंद्र बोस के चित्र के साथ हवाई जहाज की ड्राइंग बनाई जा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंजरे से आजाद होती चिड़िया की ड्राइंग

15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस हर एक की स्वतंत्रता का प्रतीक है। आप इस दिन पिंजरे से आजाद होती चिड़िया का चित्र बनाकर भी ड्राइंग कंपटीशन जीत सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

भारतीय ध्वज का चित्र

भारतीय ध्वज को सल्यूट करती लड़की का चित्र बनाना बेहद आसान है। इसे थर्ड या फोर्थ क्लास के बच्चे आसानी से बना सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कबूतर संग झंडा की ड्राइंग

कबूतर शांति का प्रतीक है और उसकी चोंच में झंडा देश की खुशहाली को दिखा रहा है। सुंदर और आकर्षक ड्राइंग के लिए ये चित्र बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

15 अगस्त के लिए ईजी ड्राइंग

क्लास 1st या 2nd के बच्चे को अगर 15 अगस्त में ड्राइंग बनानी है, तो तीन रंगों से सजे बलून की ड्राइंग बच्चे चुन सकते हैं। यह बनाना बेहद आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

भारत मां के हाथ में झंडा

भारत मां के पैरों में पड़ी बेड़ियों को 15 अगस्त के दिन काट दिया गया था। इस दिन अगर बच्चे ड्राइंग बनाना चाहते हैं, तो भारत मां के हाथ में लहराता हुआ झंडा बना सकते हैं।

Image credits: pinterest

महंगा दिखेगा घर, जेब पर नहीं पड़ेगा असर, 7 स्मार्ट डेकोर ट्रिक्स

राधा सा चमकेगा मनमोहक रूप! जन्माष्टमी में चुनें तमन्ना भाटिया से 6 मेकअप हैक्स

बची टाइल्स के 6 स्मार्ट यूज, ऐसे करें ट्रिकी होम डेकोरेशन

बैक ब्लाउज में 7 तरीकों से लगवाएं मोतियां, सिंपल साड़ी भी लगने लगेगी जबरदस्त