15 अगस्त में बच्चे को मिलेगा फस्ट प्राइज, बनाएं 6 सुंदर ड्राइंग
Other Lifestyle Aug 14 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
15 अगस्त में बनाएं ड्राइंग
15 अगस्त में बच्चों का ड्राइंग कॉम्पटीशन होता है। आप भी बच्चों को ड्राइंग के लिए आइडिया सजेस्ट कर सकती हैं। सुभाष चंद्र बोस के चित्र के साथ हवाई जहाज की ड्राइंग बनाई जा सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंजरे से आजाद होती चिड़िया की ड्राइंग
15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस हर एक की स्वतंत्रता का प्रतीक है। आप इस दिन पिंजरे से आजाद होती चिड़िया का चित्र बनाकर भी ड्राइंग कंपटीशन जीत सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
भारतीय ध्वज का चित्र
भारतीय ध्वज को सल्यूट करती लड़की का चित्र बनाना बेहद आसान है। इसे थर्ड या फोर्थ क्लास के बच्चे आसानी से बना सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कबूतर संग झंडा की ड्राइंग
कबूतर शांति का प्रतीक है और उसकी चोंच में झंडा देश की खुशहाली को दिखा रहा है। सुंदर और आकर्षक ड्राइंग के लिए ये चित्र बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
15 अगस्त के लिए ईजी ड्राइंग
क्लास 1st या 2nd के बच्चे को अगर 15 अगस्त में ड्राइंग बनानी है, तो तीन रंगों से सजे बलून की ड्राइंग बच्चे चुन सकते हैं। यह बनाना बेहद आसान है।
Image credits: pinterest
Hindi
भारत मां के हाथ में झंडा
भारत मां के पैरों में पड़ी बेड़ियों को 15 अगस्त के दिन काट दिया गया था। इस दिन अगर बच्चे ड्राइंग बनाना चाहते हैं, तो भारत मां के हाथ में लहराता हुआ झंडा बना सकते हैं।