Hindi

महंगा दिखेगा घर, जेब पर नहीं पड़ेगा असर, 7 स्मार्ट डेकोर ट्रिक्स

Hindi

7 आसान होम डेकोर हैक्स

कुछ स्मार्ट डेकोर ट्रिक्स की मदद से कम बजट में भी आपका घर महंगा और स्टाइलिश दिख सकता है। ये 7 आसान हैक्स आपके होम को देंगे लग्जरी लुक, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए।

Image credits: pinterest
Hindi

कुशन और थ्रो से बदलें सोफा लुक

पुराने सोफा पर न्यू प्रिंट या कॉन्ट्रास्ट कलर के कुशन और थ्रो डालें। सस्ता फैब्रिक भी सही कलर कॉम्बिनेशन में लग्जरी जैसा दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सेंटर टेबल डेकोरेशन

ग्लास जार में कैंडल, सीशेल या आर्टिफिशियल फ्लावर सजाएं। मिनिमल लेकिन रिच लुक देता है और कॉस्ट भी कम है।

Image credits: pinterest
Hindi

परदे और रग्स का मैजिक

सिंपल लेकिन टेक्सचर्ड या प्रिंटेड कर्टेन लगाएं। रग्स या कार्पेट से फ्लोर को हाई-एंड टच मिलेगा, खासकर लिविंग एरिया में।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइटिंग से बढ़ाएं एंबियंस

वार्म LED स्ट्रिप लाइट, टेबल लैंप या फेयरी लाइट्स इस्तेमाल करें। लो बजट में भी ये डेकोर को रॉयल टच देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडोर प्लांट्स से दें नेचुरल टच

मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या एरिका पाम जैसे लो-मेंटेनेंस पौधे लगाएं। इनको सिरेमिक या हैंडमेड पॉट में रखें तो महंगे लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वॉल आर्ट और फोटो फ्रेम

खाली दीवार पर DIY पेंटिंग्स, फैब्रिक फ्रेम या ब्लैक-व्हाइट फोटो गैलरी लगाएं। छोटे-छोटे फ्रेम भी सही अरेंजमेंट में लग्जरी इफेक्ट देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वॉल मिरर से बनाएं स्पेशियस लुक

बड़ी या आर्टिस्टिक फ्रेम वाली मिरर दीवार पर लगाएं। ये न सिर्फ कमरे को बड़ा दिखाएगी बल्कि रोशनी भी रिफ्लेक्ट करेगी, जिससे स्पेस ब्राइट लगेगा।

Image credits: Social Media

राधा सा चमकेगा मनमोहक रूप! जन्माष्टमी में चुनें तमन्ना भाटिया से 6 मेकअप हैक्स

बची टाइल्स के 6 स्मार्ट यूज, ऐसे करें ट्रिकी होम डेकोरेशन

बैक ब्लाउज में 7 तरीकों से लगवाएं मोतियां, सिंपल साड़ी भी लगने लगेगी जबरदस्त

21+ गर्ल्स पहने ईशा मालवीय सी 9 साड़ी, हर फंक्शन में लगेंगी नं.1