Hindi

21+ गर्ल्स पहने ईशा मालवीय सी 9 साड़ी, हर फंक्शन में लगेंगी नं.1

Hindi

व्हाइट शिमरी साड़ी

यंग गर्ल पर ईशा मालवीय की तरह व्हाइट शिमरी साड़ी परफेक्ट लगेगी। लाइटवेट साड़ी को कैरी करना आसान है और इसके साथ शोल्टर कट ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

गोल्डन नेट की साड़ी में ईशा मालवीय गॉर्जियस लग रही हैं। नाइट पार्टी के लिए उनका यह साड़ी लुक परफेक्ट है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विद सिंपल ब्लाउज

पर्व त्योहार के लिए आप ईशा के इस लुक को चुरा सकती हैं। गोल्डन साड़ी के साथ उन्होंने सिंपल ब्लाउज पहना है। यंग गर्ल ट्रेडिशनल लुक के लिए एक्ट्रेस को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लिट कट रेडी टू वियर साड़ी

पार्टी में अलग और यूनिक स्टाइल पाना चाहती हैं, तो ईशा की तरह स्लिट कट रेडी टू वियर साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे साटन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

प्लेन साड़ी को कैसी मॉडर्न लुक दिया जा सकता है, वो ईशा से सीख सकते हैं। ग्रे साटन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो साड़ी विद सिल्वर वर्क

यंग गर्ल ट्रेडिशनल के साथ-साथ फ्रेश लुक के लिए ईशा की तरह येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी पर हैवी सिल्वर वर्क है। बालों में गजरा और स्टेटमेंट इयररिंग्स से लुक कंप्लीट करें।

Credits: instagra
Hindi

पिंक साड़ी विद रेड ब्लाउज

कॉन्ट्रास्ट लुक हमेशा से हिट यंग गर्ल पर होता है। थ्रेड वर्क से सजे पिंक साडी़ के साथ ईशा ने रेड ब्लाउज कैरी किया है। डेट पार्टी-फंक्शन के लिए इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन साड़ी विद लॉन्ग टेल

प्लेन ब्लाउज साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज पहना है। साड़ी लुक को इंहेंस करने के लिए उन्होंने मैचिंग लॉन्ग टेल रखा है। रेड कार्पेट के लिए आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

मिनी फंक्शन में पहनें नोरा फतेही से 8 सूट, नूरानी लगेगा रूप

तीज में 200 रु के अंदर सजाएं Hairstyle, खरीदें 7 फैंसी हेयर एसेसरीज

Teej Saree Fashion: हरतालिका तीज के लिए 8 फ्यूजन कलर साड़ी डिजाइंस

कंफर्ट संग क्लास भी, रक्षाबंधन पूजा में पहनें 6 रेडीमेड प्लाजो सूट