Hindi

तीज में 200 रु के अंदर सजाएं Hairstyle, खरीदें 7 फैंसी हेयर एसेसरीज

Hindi

तीज में माथापट्टी से सजाएं बाल

हरतालिका तीज के मौके पर खुद को सजाने के लिए केवल एथनिक वियर ही काफी नहीं है। आप मात्र 200 रु अंदर माथा पट्टी या अन्य हेयर एसेसरीज से बालों को सजा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोनीटेल में सजाएं फ्लावर बैंड

आप सिंपल सी पोनीटेल में साड़ी से मैच करता हुआ फ्लावर बैंड लगा सकती हैं। ऐसा बैंड न सिर्फ सस्ते में मिलेगा बल्कि आपका हरतालिका तीज लुक खूबसूरत दिखने लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बालों में लगाएं कुंदन जूड़ा पिन

मार्केट में आपको मेटल में सुंदर कुंदन जूड़ा पिन मिल जाएंगे जिसे जूड़ा में फ्लावर लगाने के बाद सजाया जा सकता है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

फिशटेल हेयरस्टाइल को सजाएं फूलों से

आप लंबे बालों में फिशटेल बनाकर उसे मोगरा के फूलों से सजा सकते हैं। 200 रु के अंदर आपको आसानी से गजरा मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

परांदा लगाकर जाएं सज

लंबे बालों में ब्रेड बनाकर परांदा भी लगा सकती हैं। मार्केट में आपको फैंसी परांदा कम दाम में मिल जाएंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोटापट्टी से सजाएं अपने बाल

आप सिर्फ परांदा नहीं बल्कि सिल्वर या गोल्डन गोटापट्टी से भी अपने बालों को तीज में सजा सकती हैं। चाहे तो परांदा स्किप कर दें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बन में लगाएं आर्टिफिशियल फ्लावर

आप बालों को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाल या सफेद रंगों के फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST

Teej Saree Fashion: हरतालिका तीज के लिए 8 फ्यूजन कलर साड़ी डिजाइंस

कंफर्ट संग क्लास भी, रक्षाबंधन पूजा में पहनें 6 रेडीमेड प्लाजो सूट

सोबर के साथ लुक दिखेगा डिसेंट, 15 अगस्त में पहनें 8 सफेद सूट

मिनटों में दिखने लगेंगी खूबसूरत, रक्षाबंधन में लास्ट मिनट में चुनें 8 मेकअप ट्रिक्स