Hindi

कंफर्ट संग क्लास भी, रक्षाबंधन पूजा में पहनें 6 रेडीमेड प्लाजो सूट

Hindi

रेडीमेड प्लाजो सूट डिजाइन

रक्षाबंधन के लिए रेडीमेड प्लाजो सूट परफेक्ट ऑप्शन है। देखें 6 ऐसे रेडीमेड प्लाजो सूट डिजाइन, जो रक्षाबंधन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी हैवी प्लाजो सूट

फेस्टिवल में फ्लोरल एंब्रायडरी हैवी प्लाजो सूट एकदम बेस्ट है। फ्रेश कलर्स आपकी पर्सनैलिटी को नैचुरल ग्लो देगा। इसे हैवी जूलरी के साथ पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क प्लाजो सूट विद गोटा पट्टी

राखी पर ऐसे सूट रॉयल लुक देते हैं। गोटा पट्टी वर्क वाला दुपट्टा इसे पारंपरिक टच देता है और गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करने पर ये आउटफिट फेस्टिव रौशनी में और भी खिल उठता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क प्लाजो सूट विद शिफॉन दुपट्टा

थ्रेड वर्क का एलीगेंस कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। पेस्टल शेड में आप इस तरह का थ्रेड वर्क प्लाजो सूट विद शिफॉन दुपट्टा चुन सकती हैं। ये बहुत रॉयल और ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली स्टाइल कुर्ता विद प्लाजो

ग्रैंड लेकिन कम्फर्टेबल लुक के लिए अनारकली स्टाइल कुर्ता और प्लाजो का कॉम्बिनेशन चुनें। हेवी बॉर्डर या जरी वर्क वाले कुर्ते के साथ मिनिमल दुपट्टा लें, ताकि बैलेंस बना रहे।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो-वेस्टर्न प्लाजो सूट

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का फ्यूजन चाहती हैं, तो ऐसे इंडो-वेस्टर्न को-आर्ड प्लाजो सूट चुनें। पूजा के बाद भी इसे पार्टी या डिनर में पहन सकती हैं। ये स्टाइल सबसे अलग दिखती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीटेड स्टाइल प्लाजो सूट सेट

पूजा में लंबे समय तक बैठने के लिए कॉटन का हल्का फैब्रिक कंफर्ट देता है। आप उसमें ऐसा प्लीटेड स्टाइल प्लाजो सूट सेट चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सोबर के साथ लुक दिखेगा डिसेंट, 15 अगस्त में पहनें 8 सफेद सूट

मिनटों में दिखने लगेंगी खूबसूरत, रक्षाबंधन में लास्ट मिनट में चुनें 8 मेकअप ट्रिक्स

Eye Makeup कैसे करें? रक्षाबंधन पर 7 स्टेप में बदलें लुक

जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया