रक्षाबंधन में अगर मेकअप करने का ज्यादा समय नहीं है तो आप सिर्फ मिनटों में सज सकती हैं। जानिए कौन-से सिंपल टिप्स अपनाएं।
आप मेकअप करने से पहले सॉफ्ट फेसवॉस और स्क्रबर की मदद से चेहरा साफ करें। स्क्रबर की मदद से मिनटों में चेहरे की गंदगी साफ कर सकती हैं।
अब चेहरो को हाइड्रेट करने के लिए फेस में मॉस्चराइज करें। इससे लंबे समय तक फेस हाइड्रेट रहता है और चमक बरकरार रहती है।
आप चेहरे में कंसीलर और फाउंडेशन लगाकर दाग-धब्बों को छिपा सकते हैं। ध्यान रखें कि फेस का कोई भी हिस्सा छूटे नहीं।
डार्क शेड का इस्तेमाल करके फेस के शार्प फीचर्स को हाइलाइट करें। ऐसा करके हल्के मेकअप में भी आप खूबसूरत दिखेंगी।
ब्लश लगाने और आइब्रो को शेप देने के बाद हाईलाइटर की मदद से गालों और आंखों को हाईलाइट करें।
अगर आपने हल्के कलर की ड्रेस पहनी है तो डार्क कलर का आईशैडो लगाएं ताकि चेहरे की खूबसूरती निखर कर सामने आए।
रक्षाबंधन में तुरंत मेकअप करें और साथ ही न्यूड लिपिस्टिक शेड चुनकर तैयार हो जाएं।
Eye Makeup कैसे करें? रक्षाबंधन पर 7 स्टेप में बदलें लुक
जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया
स्पेस के साथ मिलेगा फैशन का नया रंग, चुनें 7 फैंसी टोट बैग डिजाइन
पीस लिली फूलों से जाएगा भर, हफ्ते में सिर्फ 2 बार डालें ये बचा हुआ खाना