ऑफिस जाना हो या फिर आउटिंग के लिए, आप फैंसी टोट बैग के डिजाइन चुन सकती हैं। टोट बैग में 2 कलर कॉम्बिनेशन खूब फैशन में रहते हैं।
अगर आप ऑफिस के लिए टोट बैग चुनना चाहती हैं तो प्लेन टोट बैग परफेक्ट ऑप्शन होंगे। आप इसे स्लिंग बैग की तरह भी यूज कर सकती हैं।
लेटर टोट बैग का फैशन पुराना हो गया है लेकिन इसकी ड्यूरेबिलिटी इसे खास बनाती है। लेदर के फैंसी बैग चुनें और जरूरी चीज रखें।
स्मॉल टोट बैग दिखने में काफी फैशनेबल होते हैं। आप इसमें मोबाइल के साथ ही मेकअप प्रोडक्ट भी रख सकती हैं।
ऑफिस में बहुत सारा सामान ले जाने की जरूरत पड़े, तो लॉन्ग टोट बैग जरूर चुनें। यह दिखने में फैशनेबल लगेंगे और स्पेस भी खूब सारा मिलेगा।
स्ट्राइप्ड टोट बैग दिखने में तो फैशनेबल लगते ही हैं साथ ही इनका शेप इन्हें स्पेसियस बनाता है।
पीस लिली फूलों से जाएगा भर, हफ्ते में सिर्फ 2 बार डालें ये बचा हुआ खाना
15 अगस्त पर पहनें विद्या बालन सी साड़ी, स्कूल के बच्चे होंगे मुरीद
Orange Peel DIY: बेजान बालों के लिए संतरे के छिलके के 7 नुस्खे
रक्षाबंधन में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, कैरी करें 7 फैंसी बैग