Hindi

स्पेस के साथ मिलेगा फैशन का नया रंग, चुनें 7 फैंसी टोट बैग डिजाइन

Hindi

2 कलर टोट बैग डिजाइन

ऑफिस जाना हो या फिर आउटिंग के लिए, आप फैंसी टोट बैग के डिजाइन चुन सकती हैं। टोट बैग में 2 कलर कॉम्बिनेशन खूब फैशन में रहते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन सोबर लुक ब्लू टोट बैग

अगर आप ऑफिस के लिए टोट बैग चुनना चाहती हैं तो प्लेन टोट बैग परफेक्ट ऑप्शन होंगे। आप इसे स्लिंग बैग की तरह भी यूज कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेदर टोट बैग

लेटर टोट बैग का फैशन पुराना हो गया है लेकिन इसकी ड्यूरेबिलिटी इसे खास बनाती है।  लेदर के फैंसी बैग चुनें और जरूरी चीज रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्मॉल टोट बैग

स्मॉल टोट बैग दिखने में काफी फैशनेबल होते हैं। आप इसमें मोबाइल के साथ ही मेकअप प्रोडक्ट भी रख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग टोट बैग

ऑफिस में बहुत सारा सामान ले जाने की जरूरत पड़े, तो लॉन्ग टोट बैग जरूर चुनें। यह दिखने में फैशनेबल लगेंगे और स्पेस भी खूब सारा मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइप्ड टोट बैग डिजाइन

स्ट्राइप्ड टोट बैग दिखने में तो फैशनेबल लगते ही हैं साथ ही इनका शेप इन्हें स्पेसियस बनाता है।

Image credits: pinterest

पीस लिली फूलों से जाएगा भर, हफ्ते में सिर्फ 2 बार डालें ये बचा हुआ खाना

15 अगस्त पर पहनें विद्या बालन सी साड़ी, स्कूल के बच्चे होंगे मुरीद

Orange Peel DIY: बेजान बालों के लिए संतरे के छिलके के 7 नुस्खे

रक्षाबंधन में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, कैरी करें 7 फैंसी बैग