पीस लिली फूलों से जाएगा भर, हफ्ते में 2 बार डालें ये बचा हुआ खाना
Other Lifestyle Aug 07 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पीस लिली खूबसूरत पौधा
पीस लिली एक इंडोर प्लांट है, जिसे घर में लगाने से सुंदरता और भी बढ़ जाती है। हालांकि, इसमें अक्सर फूल न आने की समस्या देखने को मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
पीस लिली में कैसे लाएं ढेरों फूल?
पीस लिली में ढेरों फूल लाने के लिए केमिकल या फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं, बल्कि घरेलू उपाय से आप इस पौधे की रौनक बढ़ा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
केले का छिलका पीस लिली के लिए वरदान
पीस लिली के लिए केले के छिलकों से बना फर्टिलाइजर बेहद फायदेमंद होता है। इसे हफ्ते में दो बार देने से न केवल फूलों की संख्या बढ़ती है, बल्कि पौधे की ग्रोथ भी तेज होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे बनाएं केले के छिलके का पानी?
एक जार में केला का छिलका डालें और उसे पूरी तरह पानी से ढक दें। 1-2 दिन तक इसे ऐसे ही रखें। पानी जब धुंधला हो जाए तो फिर इसे छा लें।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे प्लांट में डालें
3 हिस्सा केले के पानी में एक हिस्सा नॉर्मल वॉटर मिलाएं। फिर प्लांट में डालें। वीक में दो बार इसे दोहराएं। कुछ ही दिनों में पीस लिली में फूल आने लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
केला क्यों है पौधों के लिए वरदान?
केले के छिलकों में भरपूर मात्रा में पोटैशियम, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस,मैग्नीशियम, कैल्शियम और सल्फर होता है जो पौधे के ग्रोथ और फूलों के लिए जरूरी हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पीस लिली लगाने के फायदे
पीस लिली हवा से हानिकारक टॉक्सिन्स जैसे बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड, ट्राइक्लोरोएथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को हटाने में मदद करता है।वातावरण में नमी बढ़ाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा
फेंग शुई और वास्तु शास्त्र में इसे सकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला पौधा माना गया है। यह घर या ऑफिस में तनाव और नेगेटिविटी को कम करता है।