Hindi

15 अगस्त पर पहनें विद्या बालन सी साड़ी, स्कूल के बच्चे होंगे मुरीद

Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिल्क ग्रीन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। विद्या बालन के प्लेन साड़ी पर गोल्डन जरी का सुंदर काम किया गया है। यह साड़ी लुक टीचर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक फ्लोरल ग्रीन साड़ी

पिंक फ्लोरल ग्रीन साड़ी फ्रेश लुक क्रिएट करती हैं। आप भी ‘परिणीता’ मूवी की अदाकारा की तरह साड़ी स्टाइलिंग कर सकती हैं। 1500 रुपए में सेम पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक साड़ी विद फ्लावर एप्लिक वर्क

विद्या बालन ने नियॉय ग्रीन ब्लाउज के साथ पिंक कॉटन साड़ी पहनी है। साड़ी पर एप्लिक का वर्क किया गया है। उनका यह लुक सिंपल और सोबर है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्रैप्स साड़ी

ब्लैक एंड ऑफ व्हाइट साड़ी में विद्या बालन बहुत स्मार्ट लुक दे रही हैं। टीचर इस तरह की साड़ी पहनकर स्कूल-कॉलेज जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कॉटन साड़ी

ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी के साथ विद्या ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। प्लेन ग्रीन साड़ी पर ब्लू कलर का लेस लगाया गया है जो कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लीफ पैटर्न साड़ी विद बेल्ट

अगर आपको साड़ी में फ्यूजन लुक चाहिए, तो विद्या बालन को देख सकती हैं। लीफ पैटर्न साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल नेक ब्लाउज पहना है और बेल्ट लगाया है। मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ज्योमेट्री प्रिंट साड़ी डिजाइन

विद्या बालन का यह लुक भी सिंपल और सोबर है। कॉटन साड़ी पर ज्योमेट्री प्रिंट बहुत ही रिच लुक दे रहा है। मिनिमल मेकअप और फ्रंट पार्ट हेयरस्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती है।

Image credits: our own

Orange Peel DIY: बेजान बालों के लिए संतरे के छिलके के 7 नुस्खे

रक्षाबंधन में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, कैरी करें 7 फैंसी बैग

आंखों का जादू चलेगा सबसे पहले! ट्राई करें Kajol से 7 आई मेकअप लुक

संस्कार और ग्लैम का संगम, ट्राय करें Dhanshree Verma सी 8 साड़ी