आंखों का जादू चलेगा सबसे पहले! ट्राई करें Kajol से 7 आई मेकअप लुक
Other Lifestyle Aug 05 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कट क्रीज आई मेकअप लुक
कट क्रीज आई मेकअप लुक में ड्रामेटिक आई मेकअप लुक किया जाता है जिससे आंखें बड़ी दिखती हैं। इसमें आईशैडो का लाइटर शेड इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
आंखों में लगाएं डार्क काजल
काजोल ने आंखों को हाईलाइट करने के लिए डार्क काजल लगाया है। आप बिना आईलाइनर के भी डार्क काजल लगा आंखों को खूबसूरत दिखा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन आई काजल से सजाएं आंखें
आप काजोल के लेटेस्ट आईमेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। डार्क ब्लैक साड़ी के साथ काजोल ने ब्राउन काजल लगाया है जो कि उनके फेस को बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर कर रहा है।
Image credits: Asianet News
Hindi
आंखों में सिर्फ लगाएं आईलाइनर
सिर्फ हाईलाइटर आंखों को स्टेटमेंट लुक देता है। आपको आंखों में डार्क काजल लगाने की जरूरत नहीं है। आंखों के कॉर्नर में हल्का सा हाईलाइटर लगाकर मेकअप पूरा करें।
Image credits: instaram
Hindi
स्मोकी आईलुक से जाएं सज
एथनिक लुक में आईमेकअप बहुत मायने रखता है। आपको काजोल की तरह स्मोकी आईमेकअप लुक क्रिएट करना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
मस्कारा से हाईलाइट करें आंखें
आई मेकअप करते समय मस्कारा का ध्यान से इस्तेमाल करें। मस्कारा लगाने के तरीके के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन वीडियो देखें।
Image credits: instagram
Hindi
विंग्ड आईलाइनर
काजोल ने विंग्ड आईलाइनर के साथ मिनिमल मेकअप किया है। आप डार्क कलर की साड़ी के साथ डार्क मेकअप के बजाय विंग्ड आईलाइनर लगाएं।